×

VIDEO: दिल्‍ली के खिलाफ विराट का लगातार चौथी जीत दर्ज करने का है इरादा

अबतक दोनों टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं। बैंगलुरू को 13 और दिल्‍ली को सात मैचों में जीत मिली है।

[videourl mediaid="TyoINGD2" url="https://mum-videostream.s3.ap-south-1.amazonaws.com/cricketcountry/2019/04APRIL/27/7c1d6bb844356849cb6d6af38d4e09ea.mp4"]   आईपीएल 2019 के अपने पिछले तीन मैचों में जीत की हैट्रिक लगा चुकी विराट कोहली की बैंगलुरू अब रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में मेजबान दिल्ली के सामने उतरेगी। विराट की टीम इस मैचा में जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। श्रेयस अय्यर की दिल्‍ली कैपिटल्‍स प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की करने से महज एक मैच दूर है। ऐसे में मेजबान टीम की कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीतकर प्‍लेऑफ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बने। चेन्‍नई की टीम पहले ही 16 अंकों के साथ प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी है। दिल्ली इस समय 11 मैचों में सात जीत और चार हार के साथ 14 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है। दिल्ली हाल में नंबर-1 स्थान पर भी पहुंची थी और अब बैंगलुरू के साथ एक जीत से वो प्लेऑफ में अपना कदम रख देगी।

TRENDING NOW

trending this week