×

वीडियो: सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतिम वनडे मैच में खेली थी तूफानी अर्धशतकीय पारी

सचिन ने अपने अंतिम वनडे और टेस्ट मैच में अर्धशतकीय पारियां खेलीं

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - October 23, 2016 6:43 PM IST

सचिन ने अपने अंतिम वनडे मैच में 48 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी © AFP
सचिन ने अपने अंतिम वनडे मैच में 48 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी © AFP

भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था। सचिन के इस रिटायरमेंट को लेकर देश-विदेश में खूब चर्चाएं हुईं। उनके इस रिटायरमेंट को कई अखबारों ने ‘सचिन लास्ट नैप’ नाम दिया तो वहीं कई अखबारों ने रिटायरमेंट के कुछ दिन पहले से उनके नाम पर एक नया कॉलम शुरू किया। सचिन ने अपना अंतिम टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और अंतिम पारी में वह अर्धशतक बनाकर आउट हुए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने अपना अंतिम वनडे मैच कब और किस टीम के खिलाफ खेला था। आपको यह जानकर खुशी होगी कि टेस्ट मैच की अंतिम पारी की तरह ही सचिन ने वनडे की अंतिम पारी में भी अर्धशतक लगाया था।  ये भी पढ़ें: जब मोहिंदर अमरनाथ ने कहा, जावेद मेरे देश को कुछ मत कहना

अपने पूरे क्रिकेट जीवन में 463 ओडीआई खेलने वाले सचिन के नाम 18,463 रन हैं जिनमें 49 शतक शामिल हैं। सचिन ने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच एशिया कप 2012 के दौरान ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। दिलचस्प बात यह है कि सचिन ने एकदिवसीय मैचों में पर्दापण भी 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। हालांकि सचिन अपने पहले एकदिवसीय मैच में शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन अपने अंतिम एकदिवसीय मैच में उन्होंने काल की तरह बरसते हुए विपक्षी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी थी।

18 मार्च, 2012 को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान टीम ने मिस्बाह उल हक की अगुआई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने टीम को धुआंधार शुरुआत दी और दोनों ने शतक जमाए। पाकिस्तान का पहला विकेट 224 रनों के कुल योग पर गिरा जब जमशेद 112 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में वापसी करने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और आखिरी ओवरों में यूनिस खान की 52 रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 329 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। ये भी पढ़ें: भारत के पांच सबसे तेज गेंदबाज

TRENDING NOW

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत में ही गौतम गंभीर का विकेट गंवा दिया और अब लग रहा था कि भारत शायद ही पाकिस्तान के खतरनाक गेंदबाजों को जवाब दे पाए, लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर से अपने आतिशी तेवर दिखाए और पाकिस्तानी गेंदबाजी को नेस्तनाबूत कर दिया। सचिन ने इस दौरान तेज गेंदबाज एजाज चीमा की गेंद पर कीपर के सिर के ऊपर से खूबसूरत अपरकट लगाया जो सीमा रेखा के पार छः रनों के लिए गया। सचिन के इस आतिशी बल्लेबाजी को देखते हुए कमेंटेटरों ने कहा कि सचिन आज पूरी तरह से टच में नजर आ रहे हैं। सचिन ने अपना अर्धशतक पारी के 17वें ओवर में 45 गेंदों में पूरा किया। अर्धशतक लगाने के कुछ देर बाद सचिन सईद अजमल की गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए। सचिन ने अपनी अंतिम वनडे पारी में 5 चौके व एक छक्का लगाया। विराट कोहली के 183 रनों की बदौलत भारत ने यह मैच 6 विकटों से जीत लिया। सचिन ने अपने अंतिम वनडे मैच में जिस तरह से क्रिकेट प्रेमियों को इंटरटेन किया वह आज भी क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में घूमता है।