×

धोनी ने बताया कि उन्होंने अंतिम ओवर में क्या कहा था पांड्या से

आखिरी तीन गेंदों में विलेन से हीरो बने हार्दिक पांड्या

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 24, 2016 12:46 PM IST

भारतीय टीम जीत के जश्न में सराबोर  © AFP
भारतीय टीम जीत के जश्न में सराबोर © AFP

टी20 विश्व कप के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को एक रन से हराकर क्रिकेट के गलियारों में सनसनी फैला दी। इस जीत के साथ  ही टीम इंडिया ने टी20 सुपर 10 के ग्रुप 2 में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 146 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम 145 रन ही बना सकी। लेकिन इस बीच अंतिम ओवर का रोमांच चरम पर रहा जब हार्दिक पांड्या ने नामुमकिन को मुमकिन कर डाला। पांड्या को पारी का  20वां ओवर फेंकने को दिया गया। इस ओवर में बांग्लादेश को जीतने के लिए 11 रन बनाने थे। पहली गेंद महमदुल्लाह ने खेली और एक रन लिया। दूसरी गेंद  जो ऑफ स्टंप के थोड़ा बाहर थी उस पर रहीम ने चौका जड़ दिया। भारत बनाम बांग्लादेश: लाइव क्रिकेट स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें…

इससे पहले कि पांड्या संभलते रहीम ने अगली ही गेंद पर स्कूप खेलते हुए एक और चौका बटोरा। अब बांग्लादेश को बाकी 3 गेंदों में 2 रनों की जरूरत थी  और लग  रहा था कि भारत अब ये मैच हार गया। लेकिन क्या खूब कहा है किसी ने कि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल  होता है। ऐसा ही कुछ अगली तीन गेंदों में देखने को मिला। अगली गेंद को उड़ान के प्रयास में रहीम गेंद को ऊंचा खेल गए और डीप मिड विकेट पर धवन ने उनका कैच लपक लिया। यही नहीं अगली गेंद जो फिर से पांड्या ने फुलटॉस फेंकी थी उस पर भी महमदुल्लाह  ने गेंद को ऊंचा खेलने का प्रयास किया, लेकिन वे भी असफल रहे और जडेजा ने उन्हें लपक लिया। जिस तरह से उनके कैच को लेने के बाद जडेजा गुलाटी मार रहे थे उससे ये लग रहा था कि अब भारतीय टीम में  उत्साह लौट आया है।

TRENDING NOW

अगली गेंद जिसे खेलने में होम सफल नहीं हो पाए तो दोनों बल्लेबाज रन दौड़ पड़े, लेकिन ऐसा लगा कि जैसे धोनी इस बात को पहले जानते हों और दो तरफ से दौड़ का सिलसिलe चल निकला। आखिरकार जीत धोनी की जीत हुई और मुस्ताफिजुर के क्रीज पर पहुंचने से पहले ही धोनी ने गिल्लियां बिखेर दीं और इस तरह टीम इंडिया ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। लेकिन इस  बीच  कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हार्दिक पांड्या से लगातार बातें करते नजर आए। मैच के बाद हुई प्रेस वार्ता में धोनी ने बताया, “बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की सिवाय दूसरे ओवर को छोड़कर। पहली गेंद पर मिसफील्ड और फिर कैच छोड़ने के कारण वह दबाव में आ गए थे जिसके कारण ये हुआ। धोनी ने पांड्या के बारे  में बातचीत करते हुए कहा, “मैं यहां सबकुछ बताना नहीं चाहता” चूंकि 20वें ओवर में पांड्या ने काफी समय लिया था इस संबंध में धोनी ने कहा, “मुझे पता था कि 20वां ओवर शुरू होने का बाद आप चाहे जितना समय लो  जुर्माना नहीं लग सकता। पांड्या से मैंने लाइन- लेंथ व क्षेत्ररक्षण को लेकर बात की थी।” धोनी ने बांग्लादेश के दो बड़े बल्लेबाजों के आनन फानन में आउट होने को लेकर कहा, “वे बड़ा शॉट खेलकर मैच खत्म  करना चाहते थे और अगर छक्का लग जाता तो शानदार शॉट होता।”