×

बारिश में धुला न्यूजीलैंड-श्रीलंका चौथा वनडे

बारिश के कारण सिर्फ 9 ओवर का खेल हो पाया जिसमें न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 75 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 2, 2016 10:35 AM IST

© Getty Images
© Getty Images

नेल्सन। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला का चौथा एकदिवसीय बारिश के खलल के कारण अनिर्णित रहा। नेल्सन में लगातार बारिश के कारण पहले सत्र का खेल पूरी तरह से बाधित रहा। इसी बीच थोड़ी देर के लिए बारिश थमी तो अंपायरों ने मैच को 24-24 ओवरों का कर दिया। श्रीलंका ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने मार्टिन गप्टिल की अगुआई में टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और पहले 3.1 ओवरों में 37 रन जोड़े, लेकिन इसी बीच टॉम लाथम महज 9 रन बनाकर थिसारा परेरा का शिकार बने और इस तरह न्यूजीलैंड टीम ने अपना पहला विकेट जल्द ही गंवा दिया। फुल स्कोरकार्ड: न्यूजीलैं बनाम श्रीलंका 2015, चौथा वनडे, नेल्सन

इसके कुछ देर बाद मार्टिन गप्टिल भी चलते बने। गप्टिल को नुवान कुलसेखरा ने पगबाधा आउट किया। गप्टिल ने 14 गेंदों पर 1 चौका और 3 छक्कों के सहारे 27 रनों की आतिशी पारी खेली। गप्टिल के आउट होने के एक ओवर बाद ही टीम के कप्तान केन विलियमसन दुसामंथ चमीरा को उनकी ही गेंद पर कैच दे बैठे और इस तरह न्यूजीलैंड ने महज 53 के कुल योग पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। इसी बीच मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए रॉस टेलर व हेनरी निकोलस ने डांवाडोल हो रही न्यूजीलैंड की पारी को संभालने की कोशिश की और टीम को 9 ओवरों में 3 विकेट पर 75 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।

TRENDING NOW

लेकिन इसी बीच फिर से बारिश ने मैदान पर खलल डाला। इसके बाद बहुत देर तक बारिश बंद ही नहीं हुई। अंततः अंपायरों ने मैच को रद्द कर दिया और इस तरह न्यूजीलैंड ने श्रृंखला में अजेय बढ़त ले ली। पांच मैचों की इस एकदिवसीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड 2-1 से पहले आगे है। गुरुवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड पर बेहतरीन जीत दर्ज की थी और आशा की जा रही थी कि श्रीलंका सीरीज में वापसी करेगा। लेकिन बारिश ने श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।