×

बंगाली होकर भी गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर जीतना सिखाया: कपिल देव

गांगुली ने टीम को कठिन परिस्थितियों में भी डटकर खेलना सिखाया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 23, 2015 6:43 PM IST

कपिल देव© PTI
कपिल देव© PTI

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जमकर तारीफ की। कपिल देव ने कहा कि बंगालियों को उनके सौम्य व्यवहार के लिए जाना जाता है, लेकिन सौरभ गांगुली ने इससे उलट मानसिकता का परिचय देते हुए अपने आक्रामक खेल से भारतीय टीम को आक्रामक बनाया, टीम में नया जोश भरा और उसे विदेशी दौरों में डटकर खेलना सिखाया। उन्होंने आगे कहा कि पहले भारतीय टीम विदेशी दौरों पर खेलते समय काफी सहमी हुई रहती थी खासकर ऑस्ट्रेलिया जैसी मुश्किल जगह पर जहां बल्लेबाजी करना थोड़ा कठिन होता था गांगुली ने टीम को इन परिस्थितियों में भी बढ़िया खेलना सिखाया। कपिल ने कहा कि उनके जमाने में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाती थी, तब वह डरी सहमी रहती थी, लेकिन सौरव की कप्तानी में खेलने के बाद टीम के अंदर आक्रामकता और आत्मविश्वास आया। ये भी पढ़ें: अभी हम 50 साल के नहीं हुए हैं: हरभजन सिंह

TRENDING NOW

कपिल ने आगे कहा कि भारतीय टीम में यह सब सिर्फ इसलिए हो सका, क्योंकि उनके पास एक बेहतरीन टीम थी। कपिल ने कहा, “अगर आप में क्षमता है और आप लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं, तो आपके अंदर ‘एट्टियूड’ आ ही जाता है और ये सब सौरव के अंदर था। उनके पास एक अच्छी टीम थी सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण सहवाग, जहीर, हरभजन और युवराज जैसे साथियों के कारण गांगुली में आत्मविश्वास लगातार बढ़ता गया। ये भी पढ़ें: रैना के पास विश्व कप से पहले कमियों से उबरने का सुनहरा मौका: वीवीएस लक्ष्मण
आपको बता दें कि भारतीय टीम 12 से 31 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी, जहां वह पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे को टी20 विश्व कप के पहले भारतीय टीम के अभ्यास के रूप में देखा जा रहा है। टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को अपनी क्षमताओं को इन्हीं श्रृंखलाओं में साबित करना होगा।