×

विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला- रॉस टेलर

रॉस टेलर ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की भी तारीफ की बोले पारी की शुरूआत में उनकी गेंदों को समझना मुश्किल काम

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 27, 2016 4:27 PM IST

रॉस टेलर ने कहा है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला होगा © Getty Images
रॉस टेलर ने कहा है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला होगा © Getty Images

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले जाने वाले मुकाबले को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला करार दिया है। टेलर ने कहा कि यह एक शानदार मुकाबला होगा, शायद टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला। मैं अपने कमरे में इस मैच को देखूंगा। उम्मीद है कि बेस्ट टीम ये मैच जीतेगी। न्यूजीलैंड ने अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में बांग्लादेश को 75 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने ग्रुप लेवल के अपने सभी मैचों में जीत हासिल करते हुए कुल 8 अंक बटोर लिये हैं। ALSO READ: टी20 विश्व कप 2016, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया(प्रिव्यू): सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेगीं दोनों टीमें

बांग्लादेश की हार के बावजूद टेलर ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की तारीफ की। टेलर ने कहा कि मैंने उन्हे पहली बार खेला, उन्होने शानदार गेंदबाजी की। मेरा मानना है कि वो 20 साल के हैं। मेरा मानना है उनको चुनना ससेक्स के कप्तान ल्यूक राइट का अच्छा निर्णय है। मैं इस सीरीज के बाद ससेक्स के लिए प्रस्थान करूंगा। वो आईपीएल के अलावा ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट भी खेलेंगे। ALSO READ: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जानिए क्या कहते हैं आंकड़ें

टेलर ने मुस्ताफिजुर के बारे में आगे कहा कि उनका अलग एक्शन उनको और खतरनाक बना देता है। पारी की शुरूआत में उनकी गेंदों को समझने में परेशानी होती है। वो बहुत ही चतुर गेंदबाज है और जिस तरह की वो गेंदबाजी करते हैं इससे कुछ बहुत बड़े खिलाड़ी भी उनके सामने संघर्ष करते हैं।

TRENDING NOW

हाल ही में संन्यास लेने वाले न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के बारे में टेलर ने कहा कि मैकुलम का प्रभाव अभी भी टीम के साथ है वो एक करिश्माई कप्तान है। केन ने कड़ी मेहनत की है। अगले कुछ सालों में वो अपनी स्टाइल बना लेंगे। उन पर ब्रैंडन का प्रभाव है लेकिन वो अपनी चीजें भी करते हैं। मेरा मानना है कि अगले कुछ सालों में हम के बारे में बातें करेंगे।