×

जानिए कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया सेमीफाइनल में

नेट रन रेट के मामले में टीम इंडिया पाकिस्तान से अभी भी पीछे है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 25, 2016 11:00 AM IST

भारत टीम © AFP (File Photo)
भारत टीम © AFP (File Photo)

आईसीसी टी20 विश्व कप 2016 अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर हो चला है और अब यहां से कौन चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी इसको लेकर गाहे- बगाहे चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका  है। सुपर10 के अगर ग्रुप दो की बात करें जिसमें भारतीय टीम भी सम्मिलित है तो इस ग्रुप में तीन टीमों के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर एक बड़ी लड़ाई छिड़ गई है। ये तीन टीमें हैं भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान। इन टीमों में से भारत और पाकिस्तान ने अब तक अपने तीन- तीन मैच खेले हैं और दोनों के पास प्वाइंट्स क्रमशः 4 और 2 हैं। लेकिन नेट रन रेट के मामले में टीम इंडिया पाकिस्तान से पीछे है। पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.254 का है और भारतीय टीम का नेट रन रेट -0.546 है जो  निगेटिव में है। ऐसे में अगर शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वह 4 प्वाइंटों और नेट रन रेट के हिसाब से दूसरे नंबर पर आ जाएगा। टी20 विश्व कप: रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 1 रन से हराया( देखें फोटो)

ऐसे में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया को 27 मार्च को ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना होगा तभी वह 6 प्वाइंटों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी। लेकिन अगर इस मुकाबले में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है तो पाकिस्तान नेट रन रेट आधार पर सेमीफाइनल की टिकट कटा लेगा। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से जीत जाती है तो उसके भी 4 प्वाइंट हो जाएंगे और भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को  हराना होगा। ग्रुप 2 में न्यूजीलैंड तीन मैचों में 6 प्वाइंट लेकर पहले से ही सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी है।

TRENDING NOW

वहीं ग्रुप 1  की बात करें तो वहां भी तीन टीमों के बीच जबरदस्त जंग चल रही है। ग्रुप 1 में टीम वेस्टइंडीज 2 मैचों में चार अंक लेकर शीर्ष पर है वहीं इंग्लैंड तीन मैचों में चार प्वाइंट तो दक्षिण अफ्रीका 2 मैचों में 2 प्वाइंट लेकर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। शुक्रवार को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा। अगर इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका जीत जाती है तो अच्छे रन रेट के साथ वह पहले  स्थान पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकती है। वहीं अगर वेस्टइंडीज जीतने में सफल होती है तो वह सीधे 3 मैचों में 6 प्वाइंटों के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी। लेकिन तीसरी टीम इंग्लैंड है जो पहले से  ही अपनी बल्लेबाजी के जादू से सबको मुरीद बना चुकी है। अगर वह अपना अंतिम मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो इन तीन टीमों में से दो टीमों को चुनने का फैसला नेट रन रेट के आधार पर लिया जाएगा।