×

पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर्स विराट कोहली को करती है पसंद

पाकिस्तानी महिला कप्तान के पसंदीदा खिलाड़ी एमएस धोनी हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 14, 2016 11:21 AM IST

विराट कोहली © Getty Images
विराट कोहली © Getty Images

पाकिस्तान में महिलाओं के लिए क्रिकेट खेलना कभी भी आसान नहीं रहा, लेकिन समय के साथ यहां भी परिवर्तन आ रहा है। अब पाकिस्तान में क्रिकेट को महिला सशक्तिकरण के एक माध्यम के रूप में देखा जाने लगा है। पिछले 11 सालों में सना मीर(महिला क्रिकेट टीम की वर्तमान कप्तान) ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट को नए सिरे से स्थापित करने के लिए अपनी ओर से कई प्रयास किए हैं और अब वे अपने नए उत्तराधिकारी की तलाश में हैं जो उनकी ही तरह पाकिस्तान महिला क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर ले जा सके। सना इस समय टी20 विश्व कप खेलने के लिए अपनी टीम के साथ भारत आई हुई हैं। ये भी पढ़ें: ये पाकिस्तानी खिलाड़ी एम एस धोनी को मानता है अपना आदर्श

इस दौरान उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा, “हमने काफी तरक्की कर ली है। पाकिस्तान में क्रिकेट को महिलाओं के सशक्तिकरण का माध्यम माना जाता है। इस टीम ने धारणा को बदलने में बहुत कुछ किया है। एक समय हुआ करता था जब पाकिस्तान में महिलाओं के लिए क्रिकेट खेलना कठिन होता था, लेकिन अब माता- पिता मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी क्रिकेट खेले।” सना ने इस दौरान पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का एक राज बयां करते हुए बताया कि विराट कोहली उनकी टीम के खिलाड़ियों के बीच सबसे लोकप्रिय हैं वहीं उनके व्यक्तिगत रूप से पसंदीदा खिलाड़ी भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। सना  ने महिला टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया है और इसके बाद वह संन्यास लेने से पहले एक आम खिलाड़ी की तरह कुछ दिनों तक खेलना चाहती हैं।

TRENDING NOW

वहीं दूसरी ओर विराट कोहली टी20 विश्व की तैयारियों में जोर शोर से व्यस्त हैं। भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 15 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना हैं। इस मैच में  विराट कोहली की भूमिका बेहद महत्वपू्र्ण होने वाली है। गौरतलब है कि भारत अभी तक न्यूजीलैंड को टी20 मैचों में हराने में कामयाब नहीं हो पाया है। ऐसे में भारतीय टीम विपक्षी टीम को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना चाहेगी।