×

सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का मजाक बनाने वालों पर जमकर बरसे विराट कोहली

विराट कोहली के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 28, 2016 6:16 PM IST

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा © IANS
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा © IANS

टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के हीरो रहे विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा पर बनने वाले जोक्स और मैसेज की जमकर निंदा की है। विराट ने ट्विटर के जरिए कहा कि कोई अगर आपकी बहन, गर्लफ्रेंड या बीवी को घसीटे तो आपको कैसा लगेगा? आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली काफी समय से एक साथ थे लेकिन कुछ समय बाद उनका ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स ने विराट और अनुष्का को लेकर तरह- तरह के जोक्स और मैसेज बनाने लगे। ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने दी विराट कोहली को शाबासी

सोशल मीडिया पर विराट कोहली द्वारा कल खेले गए प्रदर्शन को लेकर ये तक कहा गया कि ब्रेकअप के बाद कोहली काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे पहले भी सोशल मिडिया में कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर अनुष्का शर्मा को जिम्मेदार ठहराया गया था। ये भी पढ़ें: अमिताभ, आमिर ने विराट को किया सलाम, धोनी को सराहा

विराट ने कहा कि मेरे बेहतरीन या खराब प्रदर्शन के लिए ब्रेकअप को जिम्मेदार ठहराना गलत है। इससे पहले भी विराट के खराब पदर्शन को लेकर अनुष्का शर्मा को जिम्मेदार ठहराया गया। विराट ने कई बार लोगों को सफाई देते हुए ये अपील की है कि उनकी निजी जिन्दगी से उनके करियर को आंकना गलत है।

कल खेले गए मैच में विराट कोहली के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। मैच के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा को लेकर जोक्स और नेगेटिव मैसेज आने से परेशान होकर विराट ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जिसमें लिखा था “शेम” और उसके साथ मैसेज भी लिखा।