×

विराट कोहली को पॉली उमरीगर अवॉर्ड

पांच जनवरी को होने वाले बीसीसीआई के वार्षिक सम्मान समारोह में दिया जाएगा अवॉर्ड

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - December 31, 2015 5:54 PM IST

बीसीसीआई ने विराट को पॉली उमरीगर पुरस्कार देने की घोषणा की है © Getty Images
बीसीसीआई ने विराट को पॉली उमरीगर पुरस्कार देने की घोषणा की है © Getty Images

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को साल 2014-15 में क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उन्हें पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानित करेगी। अगले साल पांच जनवरी को होने वाले बीसीसीआई के वार्षिक सम्मान समारोह में विराट कोहली को पॉली उमरीगर अवॉर्ड और पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा। यह दूसरा मौका है जब कोहली को यह खिताब मिल रहा है। इससे पहले साल 2011-12 में भी विराट कोहली को इस अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। इससे पहले भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी को कर्नल सी. के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने की भी घोषणा की जा चुकी है। ALSO READ: क्रिकेटर जो इस साल शादी के बंधन में बंधे

2014-15 में रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली कर्नाटक टीम को उसके शानदार प्रदर्शन के लिये साल के सर्वश्रेष्ठ राज्य संघ के खिताब से नवाजा जाएगा। 2014-15 के रणजी सत्र के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी का लाला अमरनाथ अवॉर्ड मध्य प्रदेश के जलज सक्सेना को दिया जाएगा। वहीं इसी वर्ष घरेलू सीमित ओवर प्रतियोगिताओं के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी का लाला अमरनाथ अवॉर्ड बड़ोदरा के युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा को दिया जाएगा। ALSO READ: साल 2015: टेस्ट क्रिकेट के 5 सफलतम बल्लेबाज

TRENDING NOW

रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोबिन उथप्पा को माधव राव सिंधिया पुरस्कार से नवाजा जाएगा। वहीं उन्हीं की टीम के खिलाड़ी आर. विनय कुमार को रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए माधव राव सिंधिया पुरस्कार दिया जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के लिए एम. ए. चिदंबरम ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। ALSO READ: साल 2015 की तीन सबसे तेज पारियां