×

29 May 2016 | सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB को हरा पहली बार जीता था IPL खिताब

फाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से किया पराजित

Sunrisers Hyderabad

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए 29 मई का दिन बेहद खास है. आज से 4 साल पहले यानी 2016 में आज ही के दिन हैदराबाद ने पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. हाई स्कोरिंग फाइनल में हैदरबाद ने सितारों से सजी मजबूत टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी.

हैदराबाद ने 208 रन बनाए थे 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बनाए. कप्तान डेविड वॉर्नर ने 38 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली. लोअर ऑर्डर में ऑलराउंउर बेन कटिंग ने विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 15 गेंदों पर नाबाद 39 रन ठोक डाले. कटिंग ने 260 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

आरसीबी के लिए गेल और कोहली ने ठोक अर्धशतक 

209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम ने शुरुआती ओवर में अपने इरादे जता दिए थे. बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 10.3 ओवर में 114 रन जोड़ डाले. गेल ने सिर्फ 38 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 8 चौके शामिल थे.

ईसीबी ने घरेलू सीजन की बहाली एक महीने के लिए और टाली, एक अगस्त से पहले क्रिकेट नहीं

उधर, विराट ने भी 35 गेंदों पर 54 रन ठोके. इस पारी में कोहली ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. जब तक ये दोनों बल्लेबाज क्रीज पर थे तब तक ऐसा लग रहा था कि आरसीबी इस मैच को आसानी से जीत लेगी लेकिन बेन कटिंग ने गेल को आउट कर आरसीबी को तगड़ा झटका दिया. गेल के आउट होने के बाद आरसीबी के स्कोरिंग रेट पर विराम लग गया.

200 रन ही बना सकी आरसीबी 

इस मैच में भले ही पेसर भुवनेश्वर कुमार को विकेट नहीं मिले लेकिन उन्होंने सधी हुई गेंदबाजी की. आरसीबी टीम 7 विकेट पर 200 रन ही बना सकी और 8 रन से मुकाबला और खिताब गंवा बैठी. कटिंग को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट चटकाए.

3 प्लेऑफ जीतकर हैदराबाद बनी चैंपियन

सनराइजर्स हैदराबाद पहली ऐसी टीम बनी जिसने लगातार 3 प्लेऑफ जीतकर खिताब अपने नाम किया. उसने एलिमिनिटेर में कोलकाता नाइटराइडर्स और दूसरे क्वालिफायर में गुजरात लॉयंस को हराया था.

कोहली ने 4 शतक लगाए 

विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. कोहली ने ऑरेंज कैप पर कब्जा किया. उस सीजन भारतीय टीम के कप्तान विराट ने 4 शतक सहित 900 से अधिक रन बनाए.

भुवी ने पर्पल कैैैप पर किया कब्जा  

लीग में सर्वाधिक 23 विकेट झटकने वाले भुवनेश्वर कुमार ने पर्पल कैप पर कब्जा किया. भुवी ने 17 मैचों में 23 विकेट निकाले. इस दौरान उनकी इकोनोमी रेट 7.42 रही.

 

trending this week