×

ईसीबी ने घरेलू सीजन की बहाली एक महीने के लिए और टाली, एक अगस्त से पहले क्रिकेट नहीं

ईसीबी हालांकि जैविक रूप से सुरक्षित स्थिति में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली कर सकता है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 29, 2020 8:22 AM IST

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पेशेवर घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरूआत एक महीने के लिए और टाल दी है। ऐसे में अब इंग्लैंड में एक अगस्त से पहले घरेलू क्रिकेट नहीं होगा। हालांकि ईसीबी जुलाई में वेस्टइंडीज की मेजबानी कर सकता है।

ईसीबी ने इससे पहले कोरोना वायरस महामारी के कारण अपनी सारी घरेलू गतिविधियां एक जुलाई तक के लिये स्थगित की थी।

पाकिस्‍तानी गेंदबाज का दावा, ब्रायन लारा ने स्‍वीकारा था उन्‍हें मेरी गेंदों से लगता है डर

ईसीबी ने एक बयान में कहा ,‘इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड आज इसकी पुष्टि करता है कि पेशेवर घरेलू क्रिकेट सत्र एक महीने के लिए टाल दिया गया है। अब एक अगस्त से पहले घरेलू क्रिकेट नहीं होगा।’

ईसीबी हालांकि जैविक रूप से सुरक्षित स्थिति में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली कर सकता है। उसे जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला खेलनी है।

धोनी के संन्यास की अफवाह के बाद कोच केशव बनर्जी का आया ये बयान

TRENDING NOW

गौरतलब है कि इंग्लैंड के नेशनल टीम के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू भी कर दी थी। सरकार के गाइडलाइंस के मुताबिक इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मैदान पर ट्रेनिंग करने लग गए थे जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड व क्रिस वोक्स आदि शामिल थे।