×

पाकिस्‍तानी गेंदबाज का दावा, ब्रायन लारा ने स्‍वीकारा था उन्‍हें मेरी गेंदों से लगता है डर

हालांकि मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न जैसे स्पिनरों ने माना है कि लारा दुनिया के सबसे मुश्किल बल्लेबाजों में से थे। 

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 28, 2020 5:35 PM IST

पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज का कहना है कि ब्रायन लारा सहित बाएं हाथ के बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में परेशानी होती थी। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि लारा ने उनके सामने यह बात कबूली भी थी।

मोहम्‍मद हफीज ने पाकिस्‍तानी चैनल जियो न्यूज से बातचीत के दौरान कहा, “बाएं हाथ के बल्लेबाजों को हमेशा मुझसे परेशानी रही है। हालांकि मैंने दाएं हाथ के बल्लेबाजों को भी गेंदबाजी की है, अगर आप मेरी इकोनॉमी रेट देखेंगे तो दोनों के लिए लगभग एक जैसी रही है। मैंने अपने पसंदीदा बल्लेबाज लारा को आउट किया है।”

PCB ने सौंपी अहम जिम्‍मेदारी, सकलेन मुश्‍ताक बोले- मैं खुश हूं जो इस पद के काबिल समझा गया

हफीज ने कहा, “लारा ने भी माना था कि उन्हें मेरी गेंदों को खेलने में परेशानी होती है। वह विश्व स्तर के बल्लेबाज थे और ऐसे काफी कम बल्लेबाज रहे हैं जो स्पिनरों को लारा से अच्छा खेलते हों।”

हालांकि मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न जैसे स्पिनरों ने माना है कि लारा दुनिया के सबसे मुश्किल बल्लेबाजों में से थे।
हफीज ने साथ ही कहा है कि उनकी गेंदबाजी ने करियर में उनका बहुत साथ दिया।

TRENDING NOW

श्रीलंकाई टीम टी20 विश्‍व कप में विरोधियों के लिए होगी बड़ा खतरा, ग्रांट फ्लावर ने बताई वजह

“मेरे करियर में मेरी गेंदबाजी ने मेरा काफी साथ दिया। अगर मैं कुछ मैचों में बल्ले से अच्छा नहीं कर पाता था तो मैं गेंद से इसकी भरपाई कर देता था। मैं जब तक खेल रहा हूं तब तक मैं बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी सफलता का लुत्फ उठाता रहूंगा, क्योंकि यह मुझे भगवान का दिया हुआ तोहफा है।”