×

धोनी के संन्यास की अफवाह के बाद कोच केशव बनर्जी का आया ये बयान

धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी बोले- यदि टी20 विश्व कप को स्थगित कर अगले साल आयोजन किया जाता है तो उसमें भी धोनी खेल सकते हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 28, 2020 3:51 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट से संन्यास की खबरें आए दिन उड़ती रहती हैं। सोशल मीडिया ट्विटर पर बुधवार को कुछ लोगों ने धोनी के संन्यास की अफवाह उड़ा दी। इसके बाद धोनी की पत्नी साक्षी ने ट्वीट कर इसे महज अफवाह बताया। इस बारे में जब धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि धोनी उस तरह के इंसान नहीं हैं जो अपने करीबियों को फोन करेंगे और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को लेकर बात करेंगे।

PCB ने सौंपी अहम जिम्‍मेदारी, सकलेन मुश्‍ताक बोले- मैं खुश हूं जो इस पद के काबिल समझा गया

बनर्जी ने गुरुवार को रांची से फोन पर कहा, ‘धोनी उस तरह के इंसान नहीं है जो लोगों को फोन करेंगे और कहेंगे कि मैं संन्यास ले रहा हूं। वह जानते हैं कि यह कैसे करना है। जब उन्हें लगेगा कि समय आ गया है तो वह बीसीसीआई को जानकारी दे देंगे और बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाएंगे और वो सब चीजें करेंगे जो करनी चाहिए। जैसा उन्होंने टेस्ट से संन्यास लेने के समय किया था।’

‘मुझे नहीं पता लोग धोनी के पीछे क्यों पड़े हैं’

उन्होंने कहा, ‘आप सोशल मीडिया की बातों में नहीं आएं। कई ऐसी चीजें होती हैं जो ट्रेंड बन जाती हैं लेकिन अंत में फर्जी खबरें निकलती हैं। मुझे नहीं पता कि लोग धोनी के पीछे क्यों पड़े हैं। मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं और आपसे कह सकता हूं कि जब वह संन्यास के बारे में सोचेंगे, वह हमें बता देंगे।’

ओवल में मैचों केआयोजन के लिए इस टीम से सीख ले रहा सर्रे काउंटी क्लब

बनर्जी ने पहले कहा था कि अगर धोनी आईपीएल नहीं भी खेलते हैं तो भी उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए। अब ऐसी खबरें है कि इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच होने वाला टी-20 विश्व कप कोरोनावायरस के कारण स्थगित किया जा सकता है और ऐसे में आईपीएल के होने की संभावना दिखने लगी है।

‘अगले साल भी टी20 विश्व कप खेल सकते हैं धोनी’

बनर्जी ने कहा, ‘आपको आईपीएल में पता चलेगा कि धोनी कितने फिट हैं। अगर टी-20 विश्व कप स्थगित भी होता है और अगले साल भी होता है तो वह उसे भी खेल सकते हैं।’

TRENDING NOW

धोनी ने पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है और वह आराम के नाम से तब से टीम से बाहर हैं।