×

अफगानी खिलाड़ियों ने बैंगलोर के मैदान पर मनाया ईद का जश्न

अफगानिस्तान बैंगलोर में भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - June 15, 2018 11:04 AM IST

बैंगलोर में भारत के खिलाफ ऐतिहासिक डेब्यू मैच खेल रही अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले मैदान पर ईद का जश्न मनाया। बीसीसीआई और अफगान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अफगानी खिलाड़ियों की तस्वीर पोस्ट की गई। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अफगानी क्रिकेटरों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। अफगानिस्तान टीम को ऐतिहासिक टेस्ट डेब्यू करते देखने के लिए कई फैंस भी ईद के मौके पर परिवार से दूर हैं। हालांकि उनके लिए अपनी टीम को टेस्ट क्रिकेट में कदम रखते देखना भी ईद के जश्न के बराबर है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-afghanistan-one-off-test-day-2-in-bengaluru-720149″][/link-to-post]

टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों शिखर धवन और मुरली विजय के शानदार शतकों के चलते भारतीय टीम ने पहले दो सेशन पर कब्जा कर लिया लेकिन दिन के आखिरी सेशन में अफगानी गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की। दूसरे दिन के खेल की शुरुआत भी अफगान टीम के लिए अच्छी रही। यमीन अहमदजई ने टिककर बल्लेबाजी कर रहे रविचंद्रन अश्विन को आउट कर हार्दिक पांड्या के साथ उनकी साझेदारी तोड़ी। फिलहाल पांड्या और रविंद्र जडेजा भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।

अफगानिस्तान टीम के लिए आज का दिन काफी खास है। इस खास मौके पर अफगानी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारतीय टीम को बड़ी बढ़त बनाने से रोकना होगा। अफगानिस्तान टीम की कोशिश भारत को 450-500 के स्कोर से पहले रोकने की होगी।