×

एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने गेंदबाज, देखें पूरी लिस्ट

एशिया कप का आयोजन दो बार टी-20 फॉर्मेट में हुआ है. इस साल एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Aug 01, 2023, 05:24 PM (IST)
Edited: Aug 01, 2023, 05:26 PM (IST)

एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से होना है. ओपनिंग मैच में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने होगी. श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. भारतीय टीम दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी.

एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया जा रहा है, पिछले साल यह टूर्नामेंट टी 20 फॉर्मेट में खेला गया था, जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. इस साल वनडे फॉर्मेट में इस टूर्नामेंट के आयोजन होने से टीमों को वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी तैयारी का मौका मिलेगा.

कई ऐसे दिग्गज गेंदबाज हैं, जिनका एशिया कप में दबदबा रहा है. इस आर्टिकल में एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानेंगे.

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

मुथैया मुरलीधरन

मुथैया मुरलीधरन के नाम एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. श्रीलंका के इस दिग्गज गेंदबाज ने 24 इनिंग में 30 विकेट लिए हैं. दूसरे और तीसरे स्थान पर भी श्रीलंका के गेंदबाजों का कब्जा है. लसिथ मलिंगा 29 विकेट के साथ दूसरे और अजंता मेंडिस 26 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

गेंदबाजमैचविकेटबेस्ट बॉलिंग फिगर
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)243031/5
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)142934/5
अजंता मेंडिस (श्रीलंका)082613/6
सईद अजमल (पाकिस्तान)122525/3
चामिंडा वास (श्रीलंका)192330/3

भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने 12 मैच में 22 विकेट और रविंद्र जडेजा ने 14 मैच में 19 विकेट लिए हैं.

एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार

एशिया कप दो बार टी-20 फॉर्मेट में खेला गया है. भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हैं. भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने छह इनिंग में 13 विकेट लिए हैं. यूएई के गेंदबाज अमजद जावेद 12 विकेट के साथ दूसरे और बांग्लादेश के अल अमिन हुसैन 11 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

गेंदबाजमैचविकेटबेस्ट बॉलिंग फिगर
भुवनेश्वर कुमार (भारत)06134/5
अमजद जावेद (यूएई)071225/3
अल अमिन हुसैन (बांग्लादेश)051125/3
मोहम्मद नवीद (यूएई)071114/3
हार्दिक पांड्या (भारत)08118/3

अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान के नाम भी आठ मैच में 11 विकेट है. साल 2016 और 2022 में एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था.

एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

अजंता मेंडिस

एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिंस के नाम है. अजंता मेंडिंस ने साल 2008 में 17 विकेट लिए थे. भारत के इरफान पठान 14 विकेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इरफान पठान ने साल 2004 में 14 विकेट लिए थे.

TRENDING NOW

गेंदबाजदेशसालविकेट
अजंता मेंडिसश्रीलंका200817
इरफान पठानभारत200414
भुवनेश्वर कुमार/राशिद खानभारत/अफगानिस्तान202211
अल अमिन हुसैनबांग्लादेश201611
लसिथ मलिंगा/सईद अजमलश्रीलंका/पाकिस्तान201411

बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान और भारत के कुलदीप यादव ने साल 2018 में 10-10 विकेट लिए थे.