×

एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के सम्भावित 11 खिलाड़ी

भारतीय त्रिमूर्ति रोहित,शिखर और विराट पर शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Updated on - March 5, 2016 12:41 PM IST

टीम इंडिया © Getty Images
टीम इंडिया © Getty Images

भारतीय टीम ने एशिया कप टी20 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने लगातार अपना बढियां प्रदर्शन करते हुए एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। जहां उसका मुकाबला मेजबान बांग्लादेश से होगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने अपने चार मुकाबलें लगातार जीते है। जिसमें एशिया कप के पहले मैच में टीम इंडिया ने मेजबान बांग्लादेश पर 45 रनों से जीत दर्ज किया था और जीत का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए अपने दूसरे मैच में अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। उसके बाद श्रीलंका और युएई को हरा कर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। भारत से अपना पहला मैच हारने के बाद बांग्लादेश ने गजब की मैच में वापसी दिखाई और बाकी मैचों को जीतकर एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली। आइए जानते हैं भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें टीम में मौका मिल सकता है- ये भी पढ़ें: एशिया कप फाइनल से पहले भारतीय टीम की मजबूती और कमजोरियों का जायज़ा

शीर्ष क्रम – टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने एशिया कप के मैचों में बढ़िया बल्लेबाजी की है। सलामी बल्लेबाजों के बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत ही टीम इंडिया ने अपनी जगह फाइनल में बनाई। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की थी जिसके कारण टीम इंडिया अपना पहला मैच जीत सकी थी। रोहित ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की तुड़ाई करते हुए महज 55 गेंदों में 83 रन ठोक डाले थे। जिसमें 7 चौका और 3 छक्का भी शामिल था। वहीं शिखर धवन को पिछले कुछ मैचों के लिए बाहर किया गया था। उन्होंने युएई के खिलाफ पिछले मैच में वापसी की और नाबाद 16 रन बनाए जिसमें 3 चौके भी शामिल हैं। भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने पूरे एशिया कप के मैचों में जबरदस्त पारी खेली है जिसके लिए उन्हें लगातार दो बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला। कप्तान धोनी टीम में बड़ा बदलाव नहीं करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पहले वाली टीम को रखना चाहेगें। भारतीय त्रिमूर्ति रोहित,शिखर और विराट पर शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी की पूरी जिम्मेदारी होगी। ये भी पढ़ें: एशिया कप 2016 फाइनल(प्रिव्यु): भारत और बांग्लादेश के बीच खिताबी भिड़ंत

मध्य क्रम- भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने टीम के लिए कठिन परिस्थितियों में रन बनाते हुए टीम को जीत दिलवाई है। भारतीय मध्य क्रम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है जो किसी भी परिस्थिति में टीम को जीत दिलाने में पर्याप्त है। जिसे सुरेश रैना और विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह संभालेंगे। भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाजों के साझेदारी के बदौलत ही टीम इंडिया ने लगातार चार मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई। युवराज सिंह का लय में आना और ताबड़तोड़ प्रदर्शन करना टीम के लिए ख़ुशी की बात है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 18 गेंदों में 35 रन ठोक डाले थे जिसमें 3 चौका और 3 छक्का भी शामिल था। वहीं युएई के खिलाफ पिछले मैच में 25 रन सिर्फ 14 गेंदों में बना डाले। युवराज के फॉर्म में आने से टीम खुश है। वहीं धोनी एक अच्छे मैच फिनिशर है और धोनी ने भी टीम के लिए रन बनाते हुए आक्रामक शॉट खेले है। ये भी पढ़ें: पांच ऐसे कारण जिनके बदौलत बांग्लादेश जीत सकती है अपना फाइनल मैच

निचला क्रम और गेंदबाजी – टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने बल्ले के साथ ही साथ गेंद से भी कमाल दिखाया है। पांड्या ने भारत के लिए एक ऑल राउंडर की पूरी जिम्मेदारी निभाई है। टीम इंडिया को इसकी जरुरत भी थी। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने शानदार वापसी करते हुए एशिया कप में लगातार विकेट लिए है और अपनी मौजूदगी दर्ज करायी है। वहीं टीम के नए गेंदबाज योर्कर स्पेसलिस्ट जसप्रीत बुमराह को ने लगातार अच्छी गेंदबाजी करते हुए टीम के लिए विकेट निकाले हैं। वहीं भारतीय स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन के हाथों सौपी जा सकती है उन्होंने टीम के लिए समय समय पर विकेट लिए हैं। अश्विन को पिछले मैच में युएई के खिलाफ आराम दिया गया था। उनकी जगह हरभजन सिंह को टीम में मौका दिया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि इस मैच में धोनी, हरभजन सिंह को भी टीम में जगह दें और टीम में एक बार फिर भज्जी और अश्विन की जोड़ी देखने को मिल सकती है।

TRENDING NOW

संभावित टीम – रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी( कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आशीष नेहरा, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह।