×

गाबा में पहला 5-विकेट हॉल लेकर सिराज ने हासिल किया ये कीर्तिमान

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला 5-विकेट हॉल दर्ज किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - January 18, 2021 1:05 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गाबा टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला पांच विकेट हॉल दर्ज किया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के सबसे मुश्किल फॉर्मेट में कदम रखने वाले सिराज ने 19.5 ओवर में 73 रन देकर पांच विकेट झटके।

सिराज ने ब्रिसबेन टेस्ट में पांच विकेट हॉल लेने के साथ गाबा के मैदान पर किसी भारतीय सीमर द्वारा दर्ज किए दूसरे सबसे बेहतरीन आंकड़े हासिल किए। सिराज से पहले साल 1977 के दौरे पर पूर्व दिग्गज मदन लाल ने 72 रन पर 5 विकेट लेकर गाबा स्टेडियम में किसी भारतीय सीमर द्वारा दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

हैदराबाद के रहने वाले सिराज के लिए ये ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके करियर का सबसे यादगार दौरा बन चुका है। यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन खेलकर भारतीय स्क्वाड के साथ सिडनी पहुंचे सिराज को यहां आने के बाद अपने पिता के निधन की खबर मिली। हालांकि मौजूदा हालातों और सख्त क्वारेंटीन नियमों के चलते उन्होंने भारत लौटने के बजाय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रहने का फैसला किया।

Live Cricket Score, Australia vs India, 4th Test: बारिश ने डाला खलल; जीत से 324 रन दूर भारत

सिराज को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला तो उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। सिराज ने अपने डेब्यू टेस्ट में कुल पांच विकेट लिए। वहीं सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में सिराज का प्रदर्शन खास नहीं रहा और वो मात्र दो विकेट ले सके लेकिन ब्रिसबेन में इस भारतीय गेंदबाज ने जबरदस्त वापसी की।

TRENDING NOW

पहली पारी में मात्र एक विकेट ले पाए सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मेडन पांच विकेट हॉल झटका। उनके लिए पांच विकेटों में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड शामिल हैं।