×

नंबर 1 से नंबर 11 तक सभी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी

पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक और शोएब मलिक वनडे क्रिकेट में एक पोजीशन छोड़ कर बाकि सभी क्रमों पर बल्लेबाजी कर चुके हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 25, 2017 9:47 AM IST

©  AP & cricket.rediff.com & blogspot.in
© AP & cricket.rediff.com & blogspot.in

क्रिकेट में हर बल्लेबाज का एक फेवरेट बल्लेबाजी क्रम होता है। विराट कोहली नंबर तीन पर आना पसंद करते हैं तो सचिन तेंदुलकर को ओपनिंग करना पसंद था, लेकिन क्रिकेट की दुनिया में कुछ बल्लेबाज ऐसे भी है, जिन्होंने 1-11 नंबर तक सभी क्रमों पर बल्लेबाजी की है। क्या आप बता सकते हैं किन बल्लेबाजों के नाम ये अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हैं? शायद आपको नहीं पता होगा, कोई बात नहीं हम आपको इस अनोखे कारनामे को अंजाम देने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।

Batsman Who batted in every position from one to eleven
फोटो साभार: sportsmirchi.com & espncricinfo.com & alloutcricket.com

टेस्ट क्रिकेट में 1 से 11 सभी क्रमों पर बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड सिर्फ तीन बल्लेबाजों के नाम है। ऑस्ट्रेलिया के एडवर्ड ग्रेगरी, इंग्लैंड के विलफ्रेड रोड्स और भारत के ऑलराउंडर वीनू मांकड़ ने अपने करियर के दौरान सभी क्रमों पर बल्लेबाजी की। वीनू मांकड़ के अलावा दो अन्य भारतीय बल्लेबाजों फारूख इंजीनियर और रवि शास्त्री ने टेस्ट क्रिकेट में 1-10 नंबर तक बल्लेबाजी की, लेकिन इन दोनों ने कभी 11वें नंबर पर बल्लेबाजी नहीं की। [Also Read: जब धोनी ने ओरम को एक ही गेंद पर दो बार आउट किया]

©  AP & cricket.rediff.com & blogspot.in
© AP & cricket.rediff.com & blogspot.in

वनडे क्रिकेट में 1-11 सभी क्रमों पर किसी बल्लेबाज ने बल्लेबाजी नहीं की, हां 10 पोजीशन पर बल्लेबाजी करने वाले कई बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी ने 1-10 नंबर तक सभी क्रमों पर बल्लेबाजी की लेकिन दोनों कभी भी 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। इसी तरह पाकिस्तान के ही अन्य बल्लेबाज अब्दुल रज्जाक ने भी 10 पोजीशन पर बल्लेबाजी की लेकिन उन्होंने कभी पहली गेंद का सामना नहीं किया यानी नंबर 1 की पोजीशन छोड़ अब्दुल रज्जाक ने सभी स्थानों पर बल्लेबाजी की। [Also Read: गलत शॉट खेलने पर विराट कोहली को पड़ते थे थप्पड़]

TRENDING NOW

Batsman Who batted in every position from one to eleven
फोटो साभार: deccanchronicle.com & bdcricteam.com & Getty Images

बांग्लादेश के मोहम्मद रफीक, साउथ अफ्रीका के लांस क्लूजनर, श्रीलंका के हसन तिलकरत्ने भी उन बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने 10 अलग-अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी की। मोहम्मद रफीक ने कभी नंबर 4 पर बल्लेबाजी नहीं की तो लांस क्लूजर और हसन तिलकरत्ने कभी 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। अब्दुल रज्जाक ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए पारी की शुरूआत भी की लेकिन वो हमेशा नॉन स्ट्राइक पर रहे।