×

ऐसे क्रिकेटर्स जिन्होंने की एक से अधिक शादियां

कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जिनमें साथी के मौत के बाद ही ये पवित्र बंधन टूटता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Updated on - February 21, 2016 1:18 PM IST

वसीम अकरम  © Getty Images
वसीम अकरम © Getty Images

कहते हैं शादी एक पवित्र बंधन होता है ये जन्म जन्मांतर का रिश्ता होता है लेकिन कभी कभी ये रिश्ता जन्म  जन्मांतर का ना होकर महज कुछ समय तक का ही रह जाता है। आज कल के आधुनिक समय में कुछ वैवाहिक रिश्ते कुछ दिनों बाद ही टूट जाया करते हैं  लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जिनमें साथी के मौत के बाद ही ये पवित्र बंधन टूटता है। ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने अपने लाइफ पार्टनर के मृत्यु के बाद दोबारा शादी की तो कुछ ने तलाक के बाद एक व एक से अधिक शादियां की। आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने एक से अधिक शादियाँ की। ये भी पढ़ें: इन चार गेंदबाजों ने लिया एशिया कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट

वसीम अकरम– पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने दो बार शादियां की। उनकी पहली शादी सन् 1995 में हुमा मुफ़्ती से हुई थी। जिनसे इन्हें दो बेटे है जिनका नाम तह्मूर और अकबर हैं। हुमा की मृत्यु सन् 2009 में शरीर के कई अंगों के खराब हो जाने के कारण हो गयी थी। इसके बाद वसीम अकरम ने ऑस्ट्रलियाई युवती शैनिएरा थॉम्पसन से अपनी दूसरी शादी की। वसीम पहली बार सन 2011, में अकरम मेलबोर्न में शैनिएरा से मिले थे। जिसके बाद 12 अगस्त 2013 को लाहौर में मुस्लिम रीतिरिवाजों से इन्होंने एक दूसरे से शादी कर ली। ये भी पढ़ें: जब क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को मिला प्यार में धोखा

सनथ जयसूर्या – विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या श्रीलंकाई टीम के एक बेहतरीन आल राउंडर भी हैं। जयसूर्या ने तीन शादियां की और इनकी तीनों पत्नियां श्रीलंकन एयरलाइन्स में एयर होस्टेस थी। इनकी पहली पत्नी का नाम सुमुधू करुनानायाके था। इनके शादी के कुछ दिनों बाद ही इनका तलाक हो गया। जिसके बाद जयसूर्या ने दूसरी शादी की जिसका नाम  सांद्रा डी सिल्वा है, ये भी पहले श्रीलंकन एयरलाइन्स में एयर होस्टेस थी। सांद्रा से इनके तीन बच्चे हैं। जिसमें दो लडकियां और एक लड़का भी हैं। इनका नाम सविन्दी,यालिंदी ,और रेणुका है। शादी के कुछ दिनों बाद ही इनके बीच तलाक हो गया और जिसके बाद जयसूर्या ने एक बार फिर अपनी तीसरी शादी की और ये भी शादी जयसूर्या ने एक एयर होस्टेस से की जिनका नाम मल्लिका सिरिसेना हैं।

मोहम्मद अजहरुद्दीन – पहली पत्नी के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी दूसरी शादी संगीता बिजलानी से की। इनकी पहली पत्नी से इनको दो बच्चे हैं। इनकी पहली पत्नी का नाम नौरीन था। कुछ दिनों पूर्व इन्हें भारतीय शटलर ज्वाला गुट्टा के साथ इनके नाम की चर्चा जोरों से थी। ये भी पढ़ें: अपने अंतिम टेस्ट में ब्रैंडन मैकुलम ने जड़ा टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक( वीडियो)

शोएब मलिक – पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपनी पहली शादी आयेशा सिद्दीकी से की थी जो हैदराबाद (भारत) की रहने वाली थी। सानिया मिर्ज़ा से इन्होंने अपनी दूसरी शादी की। वैसे शोएब मलिक ने कभी ये स्वीकार नही किया कि आयेशा से उनकी शादी हुई थी। लेकिन आयेशा के पास शोएब और उनका शादी का प्रमाण पत्र था। अप्रैल 2010 को शोएब मलिक ने ये स्वीकार कर लिया की उनकी शादी आयेशा से हुई थी। इसके बाद शोएब ने आयेशा के साथ अपनी शादी को मानते हुए तलाक के पेपर पर अपने हस्ताक्षर भी किए। तलाक के तुरंत बाद शोएब ने सानिया मिर्ज़ा से दूसरी शादी कर ली।

TRENDING NOW

ग्लेन मैकग्रा – ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज गेंदबाज की पहली पत्नी का नाम जेनी लुईस था। जेनी की मृत्यु कैंसर के कारण हो गई थी। जेनी एक एयरलाइन्स में फ्लाइट अटेंडेंट थी जिनसे  ग्लेन पहली बार एक नाईट क्लब में मिले थे। मुलाकात के कुछ दिनों बाद ही इन दोनों ने  शादी कर ली। इनके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम जेम्स और होल्ली है। जेनी की मृत्यु के बाद ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने सारा लियोनार्डी से अपनी दूसरी शादी की। इनकी पहली मुलाकात सन् 2009 में आईपीएल के दौरान हुई थी और  कुछ सालों बाद मैकग्रा ने अपने शहर क्रोनुल्ला में सारा से शादी कर ली।