×

अपने अंतिम टेस्ट में ब्रैंडन मैकुलम ने जड़ा टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक( वीडियो)

अपना अंतिम टेस्ट खेल रहे मैकुलम ने मात्र 54 गेंदों पर शतक ठोंक कर टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक जमाया

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - February 20, 2016 6:37 PM IST

विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक जमाया © Getty Images
विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक जमाया © Getty Images

न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को पूरी दुनिया उनके आक्रामक खेल के लिए जानती है। क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे मैकुलम ने अपने उसी अंदाज का प्रदर्शन किया। मैकुलम ने मात्र 54 गेंदों पर शतक जमाकर टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक जमाने के अलावा टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। मैकुलम ने 79 गेंदों पर 145 रन की विस्फोटक पारी खेली। जिसमें उन्होने 21 चौके और 6 छक्के लगाए। 145 रनों की पारी खेलने के बाद मैकुलम जेम्स पेंटिसन की गेंद पर कैच आउट हुए।

मैकुलम जब बल्लेबाजी करने आए तो न्यूजीलैंड की टीम 32 रन पर तीन विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। लेकिन मैकुलम ने आते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू किया और ये आक्रामक पारी कब सबसे तेज शतक में बदल गई किसी को पता ही नहीं चला। मैकुलम ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज और अपने आदर्श खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। ALSO READ: टेस्ट क्रिकेट के पांच सबसे तेज शतक

मैकुलम ने क्रीज पर आते ही हेजलवुड को चौका जड़ा। मिचेल मार्श को ओवर में 2 छक्के और 2 चौके जड़कर मैकुलम ने अपने इरादे कंगारू टीम को जता दिया। पेटिंसन के अगले ओवर में मैकुलम ने 2 चौके जड़कर अपना स्कोर 36 कर लिया। मैकुलम ने जैक्सन बर्ड को छक्का जड़कर अपना पचासा पूरा किया। इसी ओवर में उन्होने बर्ड को 2 चौके और जड़े। पारी का 32वां ओवर लेकर बर्ड एक बार फिर मैकुलम के सामने आए मैकुलम ने इस ओवर में भी 2 चौके लगाए।

Brendon McCullum’s fastest test century off 54 balls – Short highlight

Posted by Brendon McCullum 42 on Friday, February 19, 2016

TRENDING NOW

मैकुलम इतने आक्रामक अंदाज में थे कि अगला ओवर लेकर आए हेजलवुड के ओवर में उन्होने 3 चौके और जड़े। हेजलवुड के अगले ओवर में एक छक्के और तीन चौके समेत मैकुलम ने 18 रन बटोरते हुए टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक जमाया। मैकुलम यहां ही नही थमे। उन्होने अपना शतक पूरा करने के बाद 5 चौके और 2 छक्के और जमाये। 145 के स्कोर पर मैकुलम पेटिसन की गेंद पर कैच आउट हुए।