×

आईपीएल- 9: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स की संभावित अंतिम एकादश(XI)

इस मैच में डीडी अंतिम एकादश में एक बड़ा फेरदबल कर सकती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - April 14, 2016 5:06 PM IST

दिल्ली डेयरडेविल्स Photo source: India.com
दिल्ली डेयरडेविल्स Photo source: India.com

आईपीएल- 9 के पहले  मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के अंतिम एकादश को चुने जाने को लेकर सवाल मुखर हो गए हैं। जहीर खान की अगुआई वाली इस टीम के पास क्रिकेट जगत के मंजे हुए चेहरे हैं, लेकन जिस तरह की टीम के साथ उन्होंने अपना पहला मैच खेला उसने उनके चाहने वालों को तो निराश किया ही साथ ही इस बात को भी जाहिर कर दिया कि शीर्ष खिलाड़ियों के बिना अगर आप खेलने जाएंगे तो आपका कुछ ऐसा ही हाल होगा। जाहिर है नए नवेले कप्तान जहीर खान ने इस हार से बहुत कुछ सीखा होगा और वह इस गलती को दुबारा दोहराना नहीं चाहेंगे। दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल- 9 का  दूसरा मैच शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी। पंजाब टीम भी अपना पहला मैच गुजरात लायंस के खिलाफ 5 विकेट से हार गई थी। ऐसे में दिल्ली डेयरडेविल्स नए मैच में किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी। आइए नजर डालते हैं।

ओपनिंग जोड़ी: दिल्ली डेयरडेविल्सस की ओपनिंग जोड़ी की अगर बात करें तो उनके पास क्वींटन डी कॉक जैसा एक मंजा हुआ खिलाड़ी मौजूद है। डॉ कॉक ने भले ही कोलकाता के खिलाफ मैच में महज 17 रन बनाए थे, लेकिन वह इस दौरान पूरी तरह से आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए थे। ऐसे में वह एक बार फिर से दिल्ली टीम को एक अच्छी शुरुआत देने की पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल ने जो पिछले कुछ सालों से लगातार ओपनिंग में आकर खराब प्रदर्शन कर रहे हैं उनको लेकर जरूर जहीर खान को सोचने की जरूरत है। जहीर अगर उन्हें ओपनिंग की जगह तीसरे नंबर पर खिलाएं तो ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि पिछले आईपीएल सीजनों में उन्होंने तीसरे क्रम पर  अच्छी बल्लेबाजी की थी। ओपनिंग में जहीर नए बल्लेबाज रिषभ पंत को मौका दे सकते हैं। पंत हाल ही में संपन्न हुए अंडर- 19 विश्व कप में खासे सफल रहे थे और अगर उन्हें  मौका दिया जाता है तो वह  टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

मध्यक्रम: इस मैच में मध्यक्रम में एक बड़े फेरबदल की संभावनाएं हैं। पिछले मैच में तीन रनों पर आउट होने वाले करुन नायर की छुट्टी का जा सकती है। भले ही करुन ने हाल ही में घरेूल क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, लेकिन अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो आईपीएल उनके लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ है और उन्होंने 21 के बेहद मामूली औसत से इस टूर्नामेंट में रन बनाए हैं। जाहिर है इस मैच में रिषभ पंत उनकी जगह टीम में जगह बनाएं। वहीं श्रेयस अय्यर अपनी फॉर्म में वापसी को लेकर जरूर प्रयासरत होंगे। अय्यर ने अब तक आईपीएल में 15 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 31 के ऊपर के औसत से रन बनाए हैं। पिछले मैच में विशेषज्ञ बल्लेबाज जेपी डुमिनी की टीम  को भारी कमी खली थी। ऐसे में जहीर खान उन्हें अंतिम एकादश में बुलाना चाहेंगे और कर्लोस बर्थवेट को उनकी जगह टीम से बाहर जाना होगा। गौरतलब है कि ब्रेथवेट पिछले मैच में गेंद और बैट दोनों से कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो पाए थे। वहीं निचले मध्यक्रम की जिम्मेदारी एक बार फिर से पवन नेगी, क्रिस मॉरिस और संजू सैमसन के कंधों पर होगी।

गेंदबाजी: पिछले मैच में लक्ष्य बहुत छोटा  होने की वजह से दिल्ली की गेंदबाजी की परीक्षा नहीं हो पाई थी। ऐसे में इस मैच में शायद ही जहीर खान अपनी गेंदबाजी आक्रमण में कोई परिवर्तन करना चाहें। लेकिन पिछले मैच में गेंदबाजों ने वाइड गेदें काफी डाली थीं, जिसको लेकर जहीर खान गेंदबाजों से मंत्रणा जरूर करना चाहेंगे। जहीर के अलावा उनका साथ कूल्टर नाइल और क्रिस मॉरिस देंगे। वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी पवन नेगी और अमित मिश्रा पर होगी। दोनों ही गेंदबाज उच्च स्तर की स्पिन डालने में सक्षम हैं।
इस तरह से अगर पूरी टीम का विश्लेषण करें तो कुल 2 परिवर्तनों के आसार नजर आ रहे हैं। जाहिर है कि जहीर खान इन  दो परिवर्तनों के साथ अपनी टीम को जीत की राह पर लौटते देखना चाहेंगे।

TRENDING NOW

दिल्ली डेयरडेविल्स( संभावित अंतिम एकादश): क्वींटन डी कॉक(विकेटकीपर), रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल, जे पी डुमिनी, जहीर खान(कप्तान), संजू सैमसन, क्रिस मॉरिस, पवन नेगी, अमित मिश्रा, नाथन कूल्टर नाइल।