×

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर 500वां टेस्ट मैच जीता, जानें 450वें, 400वें व अन्य टेस्ट मैचों का रिजल्ट

300वें टेस्ट के बाद से अब तक टीम इंडिया ने सभी लैंडमार्क टेस्ट मैच जीते हैं। सिर्फ 450वें टेस्ट मैच को छोड़कर जो ड्रॉ में समाप्त हुआ था।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - September 26, 2016 1:28 PM IST

india1

कानपुर में खेले गए 500वें टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 197 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने इस मैच में एक ईकाई के रूप में प्रदर्शन किया और हर विभाग में विपक्षी टीम को मात दी।  भारत की ओर से मुरली विजय ने दोनों पारियों में 65 और 76 रनों की पारी खेली। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने दोनों पारियों में 62 और 78 रनों की पारियां खेली। वहीं पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए और दूसरी पारी में तेज तर्रार अर्धशतक लगाते हुए एक विकेट लिया। वहीं मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में दो विकेट लिए। इन सबके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। इस तरह उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। अगर एक नजर दौड़ाएं तो पूरी भारतीय टीम एक ईकाई के रूप में खेली और न्यूजीलैंड टीम की बखिया उधेड़ दी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय टीम ने इसके पहले खेले गए लैंडमार्क टेस्ट मैचों में कैसा प्रदर्शन किया है? आइए जानते हैं।

1. भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1932 में खेला था। इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दो- दो हाथ किए थे। पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शुरू के 20 मिनट में ही तीन इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट कर दिया था। अंततः इस मैच को इंग्लैंड टीम ने जीत लिया। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी सीके नायुडू ने की थी।

50. भारतीय टीम ने अपना 50वां टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में साल 195-56 में खेला था। इस मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पारी की हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी पॉली उमरगर ने की थी।

100. भारतीय टीम की 100वें टेस्ट में कप्तानी नवाब ऑफ पटौदी ने साल 1967 में की थी। यह मैच बर्मिंघम में खेला गया था जो घुमावदार ट्रेक था। भारतीय टीम ने इस मैच में 4 स्पिनर बिशन बेदी, ईएएस प्रसन्ना, श्रीनिवास वेंकटराघवन और भागवत चंद्रशेखरन खेले थे। लेकिन भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के स्पिनरों के आगे बौने साबित हुए और अंततः इंग्लैंड ने ये मैच 132 रनों से जीत लिया था।

Image courtesy: Mumbai Indians (Twitter)
Image courtesy: Mumbai Indians (Twitter)

150. 150वें टेस्ट मैच में भारतीय टीम की अगुआई बिशन सिंह बेदी ने की थी, यह मैच साल 1976-77 में खेला गया था। ये मैच कोलकाता में खेला गया था। इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी थी और इस बार टीम इंडिया 200 रनों से मैच हारी थी।

200. भारत ने अपना 200वां टेस्ट मैच लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मैच में ट्रेक बिल्कुल फ्लैट था और यही भारतीय टीम के लिए मददगार साबित हुआ और टीम इंडिया ने पहली बार लैंडमार्क टेस्ट मैच में हार टाल दी। इस मैच में भारतीय टीम की अगुआई सुनिल गावस्कर ने की थी और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

250. लैंडमार्क टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को पहली फतह 250वें टेस्ट में मिली। इस मैच में नरेंद्र हिरवानी ने डेब्यू किया था और 16 विकेट झटके। यह बात साल 1988 की है और तब की जबरदस्त टीम वेस्टइंडीज को हराने में टीम इंडिया को मदद मिली अपने स्पिनरों से। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से 5 स्पिनर खिलाए गए थे और रवि शास्त्री ने टीम की कप्तानी की थी।

300. टीम इंडिया ने साल 1996 में अपना 300वां टेस्ट मैच खेला था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए इस मैच की अंतिम पारी में भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने गजब का प्रदर्शन किया था और 170 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका को 105 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया था। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे और वे विजेता रहे थे।

350. भारतीय टीम ने अपना 350वां टेस्ट मैच महज साढ़े पांच साल बाद खेला। सौरव गांगुली ने टीम इंडिया की अगुआई की वहीं सचिन तेंदुलकर ने 176 रनों की पारी खेली। इस तरह टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को नागपुर में पारी के साथ हरा दिया था।

400. टीम इंडिया ने अपना 400वां टेस्ट मैच किंगस्टन जमैका में साल 2006 में खेला था।। इस मैच में भारतीय टीम की अगुआई राहुल द्रविड़ ने की थी। विपक्षी टीम का गेंदबाजी आक्रमण तो उतना दमदार नहीं था लेकिन पिच के मिजाज बल्लेबाजों के लिए कुछ खास नहीं थे। लेकिन राहुल द्रविड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और दो पारियों में क्रमशः 81 और 68 रनों की पारी खेली। वहीं हरभजन सिं ने 12 रन देकर 5 विकेट पहली पारी में लिए तो दूसरी पारी में दूसरी पारी में 78 रन देकर 6 विकेट निकाले। इस तरह टीम इंडिया ने मैच 49 रनों से जीत लिया।

TRENDING NOW

450. भारतीय टीम ने 450वां टेस्ट मैच एक बार फिर से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। इस बार ब्रिजटाउन में साल 2011 में खेला गया। इस मैच में वीवीएस लक्ष्मण ने दो बार 80 से ऊपर रन बनाए और ईशांत ने 10 विकेट लिए। लेकिन वेस्टइंडीज ने अपनी हार को बचा लिया और चौथी पारी में उनका स्कोर 202 पर 7 रहा।
अब भारतीय टीम अपने 500वें टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की अगुआई में भिड़ेगी।