×

जानें एशिया कप का इतिहास और इसके रिकॉर्ड्स

भारत और श्रीलंका ने पांच-पांच बार एशिया कप पर कब्जा जमाया है

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - February 15, 2016 3:41 PM IST

भारत ने 5 बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया है © AFP
भारत ने 5 बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया है © AFP

भारतीय टीम श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद एशिया कप के लिये तैयार है। एशिया कप की मेजबानी इस बार बांग्लादेश कर रहा है। 24 फरवरी को शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश की टीम के अलावा अफगानिस्तान, ओमान, हांगकांग और यूएई में पांचवी टीम के लिए आपस में संघर्ष करेंगी। इस बार एशिया कप टी20 फॉरमेट में खेला जा रहा है इसलिये भारतीय टीम खिताब की सबसे मजबूत दावेदार है। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को टी20 सीरीज में परास्त किया है। भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बढ़े हुए मनोबल के साथ हिस्सा लेंगे और छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करना चाहेंगे। ALSO READ: एशिया कप के कार्यक्रम की घोषणा, 27 फरवरी को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

चैंपियनः

भारतीय टीम 6वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी © AFP
भारतीय टीम छठीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी © AFP

एशिया कप सबसे पहले 1983-84 में खेला गया था जिसमें भारत विजेता बना था। अंतिम बार एशिया कप का आयोजन 2013-14 में हुआ था जिसमें श्रीलंका को जीत हासिल हुई थी। अब तक 14 एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है जिसमें भारत और श्रीलंका ने 5-5 बार अपने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। एशिया कप में दो बार बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी। भारत और श्रीलंका छठी बार एशिया कप पर कब्जा जमाना चाहेगी तो पाकिस्तान तीसरी बार खुद को एशिया का चैंपियन साबित करना चाहेगा। चूंकि इस बार का मेजबानी बांग्लादेश कर रहा है और पिछले कुछ समय में बांग्लादेश ने जिस तरह की क्रिकेट खेली है उससे उसकी दावेदारी को कम नहीं आंका जा सकता। ALSO READ: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजः

मौजूदा खिलाड़ियों में विराट कोहली के नाम एशिया कप में सबसे ज्यादा रन हैं © Getty Images
मौजूदा खिलाड़ियों में विराट कोहली के नाम एशिया कप में सबसे ज्यादा रन हैं © Getty Images

सबसे सफल बल्लेबाज की बात करें तो सनथ जयसूर्या एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जयसूर्या ने 25 मैचों में 53 की औसत से 1,220 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के ही कुमार संगाकार है, संगाकारा ने 24 मैचों में लगभग 49 की औसत से 1,075 रन बनाए हैं। भारत के सचिन तेंदुलकर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन ने 23 मैचों में 971 रन बनाए हैं। मौजूदा बल्लेबाजों में विराट कोहली के नाम एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। विराट ने 11 मैचों में 61 की औसत से 613 रन बनाए हैं।

सबसे ज्यादा शतकः

सनथ जयसूर्या एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं © Getty Images
सनथ जयसूर्या एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं © Getty Images

एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज है। जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए हैं। 4 शतक के साथ संगाकारा दूसरे नंबर पर है। जबकि भारत के विराट कोहली 3 शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर के नाम एशिया कप में दो-दो शतक दर्ज हैं। ALSO READ: तीसरे टी20 में भारतीय जीत के 5 कारण

सबसे ज्यादा विकेटः

TRENDING NOW

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के पास है © PTI
एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के पास है © PTI

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुरलीधरन ने 24 मैचों में 30 विकेट चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर अजंता मेंडिस हैं जिनके नाम 26 विकेट हैं जबकि पाकिस्तान के सईद अजमल 25 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। अगर एशिया कप में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज की बात करें तो इरफान पठान 22 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में 6वें नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर एशिया कप में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। सचिन ने 23 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं। मौजूदा भारतीय गेंदबाजों में रविचन्द्रन अश्विन के नाम 7 मैचों में 14 विकेट दर्ज हैं।