×

IPL 2019 के अपने आखिरी मुकाबले में शून्य पर आउट हुए जॉनी बेयरस्टो

इस सीजन में जॉनी बेयरस्टो ने डेविड वार्नर के साथ मिलकर हैदराबाद के लिए चार शतकीय साझेदारी निभाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 23, 2019 11:25 PM IST

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने इंडियन टी20 लीग में हैदराबाद की टीम की तरफ से कई धमाकेदार पारी खेली। विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम से जुड़ने स्वदेश लौट रहे बेयरस्टो सीजन के अपने अंतिम मैच में बिना खाता खोले आउट हुए।

धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले हैदराबादी ओपनर बेयरस्टो भले ही चेन्नई के खिलाफ रन बनाने से चूक गए हों लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट के 10 मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी की। इस वक्त रन बनाने के मामले में वह साथी ओपनर डेविर वार्नर से बाद दूसरे स्थान पर हैं। वार्नर के नाम 574 रन हैं तो बेयरस्टो ने कुल 445 रन बनाए हैं। इस सीजन में उन्होंने बैंगलुरू के खिलाफ धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी। वार्नर के साथ मिलकर चार शतकीय साझेदारी निभाई।

हरभजन ने फिरकी में उलझाया

हैदराबाद के लिए धमाकेदार शुरुआत करने वाले वार्नर और बेयरस्टो की जोड़ी चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 5 रन ही जोड़ पाई। महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह की जोड़ी ने उनको अपने प्लान में फंसाया। पारी का दूसरा ओवर करने आए हरभजन ने बाहर की तरफ गेंद डालकर बेयरस्टो को लालच दिया और वह जाल में फंस गए। धोनी ने शानदार कैच पकड़ बेयरस्टो को वापस भेज दिया।

वार्नर के साथ निभाई चार शतकीय साझेदारी

TRENDING NOW

टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में इस जोड़ी ने कोलकाता के खिलाफ 118 रन की साझेदारी निभाई थी। राजस्थान के खिलाफ बेयरस्टो ने वार्नर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी थी। इस मैच में उन्होंने 28 गेंद पर 45 रन बनाए थे। बैंगलुरू के खिलाफ उन्होंने वार्नर के साथ 185 रन जोड़े और 56 गेंद पर 114 रन की पारी खेली। कोलकाता के खिलाफ बेयरस्टो ने वार्नर के साथ मिलकर 131 रन जोड़े थे।