×

नंबर वन ऑस्ट्रेलिया को हराकर टॉप पर पहुंची भारतीय महिला टीम

अंतिम ग्रुप मैच में भारत ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया और टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में कदम रखा।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - November 18, 2018 2:09 PM IST

भारतीय महिला टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टी20 में शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अंतिम ग्रुप मैच में भारत ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया और टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में कदम रखा।

जीत के साथ वर्ल्ड टी20 का आगाज करने वाली भारतीय टीम ने जीत का चौका लगाकर सेमीफाइनल में बड़े शान से कदम रखा। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड दूसरे में पाकिस्तान इसके बाद आयरलैंड और अंतिम मैच में दुनिया की नंबर एक टी20 टीम ऑस्ट्रेलिया को हराया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया वर्ल्ड टी20 का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट का आगाज कप्तान हरमनप्रीत कौर के धमाकेदार शतक के साथ किया। पहले मैच में भारतीय टीम ने वर्ल्ड टी20 में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ 194 रन बनाया और मुकाबला 34 रन से अपने नाम किया।

पाकिस्तान पर दमदार जीत

मैदान के सबसे बड़े विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने 7 विकेट की शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में मिताली राज ने अर्धशतक बनाया और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं। शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को भारत ने महज 133 रन पर रोका और फिर 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

आयरलैंड पर जीत दर्जकर पहुंची सेमीफाइनल में

तीसरे मुकाबले में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 145 रन बनाने के बाद उसे 93 रन पर ऑलआउट कर 52 रन से जीत दर्ज की। जीत की हैट्रिक के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।

ऑस्ट्रेलिया को हरा ग्रुप में किया टॉप

TRENDING NOW

अंतिम ग्रुप मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार खेल जारी रखा। स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने 167 रन का स्कोर खड़ा किया। बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत कंगारू टीम को 119 रन पर ढेर कर भारत ने मुकाबला 48 रन  से अपने नाम किया ।