×

CWC 2019: विंडीज गेंदबाजों के सामने पाक बल्‍लेबाजों ने टेके घुटने, बनाया अपना दूसरा न्‍यूनतम स्‍कोर

12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के अपने पहले मैच में दो बार की चैंपियन वेस्‍टइंडीज ने पाकिस्‍तान की लचर बल्‍लेबाजी की खोली पोल

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 31, 2019 5:37 PM IST

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम ने 12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में बेहद खराब शुरुआत की है। सरफराज अहमद की अगुवाई वाली टीम दो बार की चैंपियन वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में ही दम तोड़ती नजर आई।

पढ़ें: खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई इन टीमों की मुश्किलें

दोनों टीमों के बीच नॉटिंघम में जारी मैच में विंडीज ने टॉस जीतकर पाक को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। विंडीज गेंदबाजों ने कप्‍तान जेसन होल्‍डर के फैसले को सही साबित करते हुए पाक टीम को महज 21.4 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया।

पाकिस्‍तान के सिर्फ 4 बल्‍लेबाज (फखर जमां, बाबर आजम 22-22, वहाब रियाज 18, मोहम्‍मद हफीज 16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। विंडीज गेंदबाजों ने शुरू से ही पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों पर जो दबाव बनाया उसे आखिर तक बरकरार रखा।

विंडीज की ओर से युवा तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस ने 4 जबकि होल्‍डर ने 3 विकेट अपने नाम किए। आंद्रे रसेल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में महज 4 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए।

वर्ल्‍ड कप में दूसरा न्‍यूनतम स्‍कोर है पाक का

पाकिस्‍तान टीम का वर्ल्‍ड कप में ये दूसरा न्‍यूनतम स्‍कोर है। इससे पहले 1992 के वर्ल्‍ड कप में जावेद मियांदाद की कप्‍तानी वाली पाकिस्‍तान टीम को इंग्‍लैंड ने एडिलेड में 74 रन पर ढेर कर दिया था। उस समय भी पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की थी। इंग्‍लैंड के खिलाफ पाक के सिर्फ तीन बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके थे।

पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप अभियान का आगाज करेगा न्यूजीलैंड

2007 के वर्ल्‍ड कप में इंजमाम उल हक की अगुवाई वाली पाकिस्‍तान को आयरलैंड ने 132 रन पर ऑलआउट कर दिया था। उस मैच में भी पाक के चार बल्‍लेबाज दोहरे अंक में पहुंचने में सफल रहे थे।

पाकिस्‍तान की टीम 1999 विश्‍व कप में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 132 रन पर ढेर हो गई थी। उस समय पाक टीम की अगुवाई वसीम अकरम कर रहे थे।

लगातार 10 वनडे हारकर वर्ल्‍ड कप में खेलने आई है पाक टीम

पाकिस्तान ने अपने पिछले 10 वनडे इंटरनेशनल मैच गंवाए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-5 से क्‍लीनस्‍वीप और इंग्लैंड के खिलाफ 0-4 की सीरीज हार भी शामिल है। टीम को इसके अलावा अभ्यास मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भी 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

वर्ल्‍ड कप में कनाडा के नाम है सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड

TRENDING NOW

वैसे वर्ल्‍ड कप में कनाडा की टीम के नाम सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड है। 1992 के वर्ल्‍ड कप में श्रीलंका ने कनाडा को 36 रन पर ढेर कर दिया था। उस मैच में कनाडा का कोई भी बल्‍लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका था।