×

रविचंद्रन अश्विन ने डीन एल्गर को किया आउट, बना डाला ये रिकॉर्ड

मौजूदा टेस्ट सीरीज में आर अश्विवन अब तक 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - October 13, 2019 1:38 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है।  इस टेस्ट में टीम इंडिया पारी की जीत की दहलीज पर खड़ी है।

पढ़ेें: इयोन मोर्गन, जेम्स एंडरसन के रिटायरमेंट को लेकर जल्दबाजी नहीं करेंगे नए इंग्लिश कोच

फॉलोऑन खेलने पर मजबूर मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम इस समय संकट में दिखाई दे रही है।  इसका श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर शॉट खेलने की आजादी नहीं दी।  नतीजतन मेहमान बल्लेबाज एक के बाद एक विकेट गंवाते जा रहे हैं।

भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस टेस्ट में अपने नाम एक शानदार उपलब्धि दर्ज करा ली है।  अश्विन ने तीसरे दिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को उमेश यादव के हाथों कैच करा दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका दिया।

पढ़ें: सकारात्मक रहकर टीम इंडिया पर दबाव बनाना होगा: केशव महाराज

इसके साथ आर अश्विन टेस्ट मैचों में डीन एल्गर को सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।  अश्विन ने टेस्ट में एल्गर को अब तक सर्वाधिक 6 बार आउट कर चुके हैं।  इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नेथन लियोन, इंग्लैंड के मोइन अली और श्रीलंका के दिलरूवान परेरा हैं जिन्होंने 5-5 बार एल्गर को टेस्ट मैचों में अपना शिकार बनाया है।

डु प्लेसिस को 5वीं बार बनाया अपना शिकार

अश्विन ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों लपकवाया।  टेस्ट मैचों में डु प्लेसिस कुल पांचवीं बार अश्विन के खिलाफ आउट हुए।  अश्विन टेस्ट में डु प्लेसिस को सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

मौजूदा टेस्ट सीरीज में 14 विकेट ले चुके हैं अश्विन

TRENDING NOW

33 वर्षीय आर अश्विन मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक कुल 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम में खेला गया पहला टेस्ट मैच 203 रन से अपने नाम किया था।  तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।