×

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा

ऑस्ट्रेलिया में दोनों देशों के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट भारतीय गेंदबाजों के नाम रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 3, 2018 1:49 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है। अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में भले ही नतीजा मेजबान के हक में गया हो लेकिन सीरीज में दबदबा भारतीय गेंदबाजों का रहा है। ऑस्ट्रेलिया में दोनों देशों के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट भारतीय गेंदबाजों के नाम रहे हैं।

‘प्रैक्टिस मैच में गेंदबाजों को 500 रन पड़ना कोई बड़ी बात नहीं’

6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में शुरू होगा। दोनों देशों के बीच खेली गई सीरीज में भारतीय टीम अब तक जीत के तरस रही है। ऑस्ट्रेलिया में खेले 11 टेस्ट सीरीज में से टीम इंडिया के एक में जीत नसीब नहीं हुई है।

कपिल देव नंबर वन गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट कपिल देव के नाम हैं। कपिल ने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट मैच खेलकर सबसे ज्यादा 51 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान 108 रन देकर 8 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले हैं जिन्होंने यहां 10 टेस्ट मैच खेलकर 49 विकेट अपने नाम किए हैं।

‘स्‍लेजिंग करने पर विराट अच्‍छा क्रिकेट खेलता है’

ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली दोनों देशों के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 8 टेस्ट खेलकर ली ने 45 विकेट चटकाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय स्पिनर्स का दबदबा

दोनों देशों के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाजों कि लिस्ट में चार भारतीय स्पिनर शामिल हैं। सबसे उपर अनिल कंबले 49 विकेट से साथ मौजूद हैं तो बिशन सिंह बेदी ने ऑस्ट्रेलिया में 35 विकेट चटकाए हैं। इरापल्ली प्रसन्ना ने यहां खेलते हुए 31 विकेट हासिल किए हैं जबकि भागवत चंद्रशेखर ने 29 विकेट अपने नाम किए हैं।

अश्विन का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन

TRENDING NOW

मौजूदा भारतीय टीम में खेल रहे आर अश्विन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 21 विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में अश्विन ने 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनका बेस्ट 105 रन देकर 4 विकेट है।