×

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित अंतिम एकादश

श्रीलंका के खिलाफ टी 20 मैच में भारतीय रन मशीन विराट कोहली को टीम में शामिल ना करते हुए उन्हें आराम दिया गया है

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Updated on - February 8, 2016 4:41 PM IST

टीम इंडिया © Getty Images
टीम इंडिया © Getty Images

अभी हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सरजमीं पर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 से दर्ज किया था। टीम इंडिया ने कंगारू टीम को टी 20 मैच में क्लीन स्वीप भी दिया। टी20 में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने टी 20 विश्व विश्व कप के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।  टीम इंडिया को विश्व कप मैच से पहले उसे पड़ोसी देश श्रीलंका से भिड़ना होगा। भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी 20 मैच खेलने है। टीम इंडिया अपना पहला टी20 मैच 9 फरवरी 2016 को खेलेगी। आइए जानते है टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ संभावित एकादश खिलाड़ी- ये भी पढ़ें: यासिर शाह पर 3 माह का प्रतिबंध

शीर्ष क्रम – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में सबसे बड़ी जीत दिलाई। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी को एक बार फिर से टीम में जगह मिली है जो रन उगलने के लिए तैयार है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक भी लगाया था। श्रीलंका के खिलाफ टी 20 मैच में भारतीय रन मशीन विराट कोहली को टीम में शामिल ना करते हुए उन्हें आराम दिया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में चोटिल हो जाने वाले अजिंक्य रहाणे अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी 20 मैच में जगह मिली है। कोहली के जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने अजिंक्य रहाणे या मनीष पांडे आ सकते है। मनीष ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अन्तिम वनडे मैच में शतक जमाकर जीत दिलाने वाले मनीष नंबर 3 के बल्लेबाजी के लिए प्रबल दावेदार हैं। ये भी पढ़ें: आईपीएल में चयन से खुश हैं बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर

मध्य क्रम – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से बाहर होने के बाद भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में शानदार वापसी करते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को जीत दिलवाई। युवराज सिंह के साथ सुरेश रैना ने आखिरी टी 20 मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। जिसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम में उपयोगिता साबित कर दी। भारतीय टीम की मध्यम क्रम बल्लेबाजी काफी मजबूत है जिसे रैना व युवराज सिंह ने संभाली है। युवराज सिंह ने भी टीम इंडिया में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मैच में एंड्रू टाय के ओवर में शानदार छक्का लगाया था जिसके चलते टीम इंडिया को जीत मिली। भारतीय वनडे व टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कारण टीम इंडिया का मध्यम क्रम की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो जाता है जो किसी भी परिस्थितियों से निपट सकती है।

ऑल राउंडर– अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले हार्दिक पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैचों में जगह दी गयी है। हार्दिक ने ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में 6 विकेट झटके थे। इसके अलावा हार्दिक एक बेहतरीन बल्लेबाज भी है जो अपने बल्ले से रन भी बना सकते है। टीम इंडिया के बेहतरीन ऑल राउंडर रवीन्द्र जड़ेजा भी बल्ले व गेंद से कमाल दिखाने में माहिर हैं। ये भी पढ़ें: भारतीय टीम को शीर्ष पर बने रहने के लिए श्रीलंका को श्रृंखला में हराना होगा

गेंदबाजी– टीम इंडिया की गेंदबाजी शुरू से ही टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनी रही है लेकिन इस बार भारतीय टीम ने इसका इलाज खोज निकला है टीम इंडिया के नए गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रूप में उसे नया तेज गेंदबाज मिल गया है जो योर्कर गेंदे डालने में माहिर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने तीन मैचों में 6 विकेट झटके थे। वहीँ टीम इंडिया में अनुभवी गेंदबाज आशीष नेहरा टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की कमान संभालेगे। टीम में नए गेंदबाज पवन नेगी को शामिल किया गया है लेकिन नेहरा को उनके अनुभव का  हो सकता है पूरा फायदा मिले । पेस अटैक का पूरा जिम्मा नेहरा पर होगा, ऐसे में धोनी नेगी ,बुमराह व नेहरा का इस्तेमाल कर सकते है। भारतीय टीम में दो अनुभवी स्पिनर है अश्विन व हरभजन लेकिन अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण अश्विन को अंतिम एकादश में जगह मिले। ऐसे में आर अश्विन पर स्पिन गेंदबाजी की पूरी जिम्मेदारी होगी।

TRENDING NOW

भारत की अंतिम संभावित एकादश: एम एस धोनी(कप्तान/विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा,आर अश्विन, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह ।