×

भारतीय टीम को शीर्ष पर बने रहने के लिए श्रीलंका को श्रृंखला में हराना होगा

भारत ने हालांकि अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एशिया कप और विश्व कप से पहले आराम देने का फैसला किया है

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - February 8, 2016 12:52 PM IST

टीम इंडिया © Getty Images
टीम इंडिया © Getty Images

श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों की श्रृंखला में मेजबान भारत की शीर्ष रैंकिंग दांव पर होगी और शीर्ष पर बने रहने के लिए भारत को यह श्रृंखला हर हाल में जीतनी होगी। श्रीलंका के खिलाफ यह श्रृंखला मंगलवार को पुणे में होने वाले पहले मैच से शुरू हो रही है। पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया का श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने के बाद भारत ने सात स्थान की छलांग लगाते हुए शीर्ष पर पहुंची भारतीय टीम को शीर्ष पर बने रहने के लिए श्रीलंका को श्रृंखला में हराना होगा। दूसरी ओर श्रीलंका भी यदि श्रृंखला 2-1 से जीत लेती है तो वह शीर्ष पर पहुंच जाएगी और भारत तीसरे स्थान पर फिसल जाएगा। ये भी पढ़ें: महिला क्रिकेटः तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

श्रीलंका यदि सीरीज 3-0 से अपने नाम करने में सफल रहता है तो महेंद्र सिंह धौनी की टीम फिर से सातवें पायदान पर लुढ़क जाएगी। वहीं यदि भारत यह सीरीज 2-1 से जीतता है तो वह शीर्ष पर बना रहेगा, हालांकि श्रीलंका भी एक स्थान ऊपर चौथे पायदान पर पहुंच जाएगा। भारत की मेजबानी में ही होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप में सिर्फ चार सप्ताह शेष रह गए हैं। ऐसे में यह श्रृंखला भारत की तैयारी के लिए बेहद अहम है। ये भी पढ़ें: यासिर शाह पर 3 माह का प्रतिबंध

दोनों ही टीमें इस श्रृंखला को जीतकर न सिर्फ ऊंचे मनोबल के साथ बल्कि शीर्ष रैंकिंग टीम के तमगे के साथ विश्व कप में प्रवेश करना चाहेंगी। भारत ने हालांकि अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एशिया कप और विश्व कप से पहले आराम देने का फैसला किया है।

आगामी टी-20 श्रृंखला के बाद दोनों टीमें बांग्लादेश की मेजबानी में होने वाली एशिया कप में भी खेलेंगी। आठ मार्च से तीन अप्रैल के बीच होने वाले एशिया कप में श्रीलंका अपना खिताब बचाने उतरेगी।

महिला क्रिकेटः तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

TRENDING NOW