×

महिला क्रिकेटः तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

मिताली राज को 89 रन की मैच जिताऊ पारी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - February 7, 2016 6:39 PM IST

मिताली राज ने भारत के लिए मैच जिताउ पारी खेलते हुए 89 रन बनाए © Getty Images
मिताली राज ने भारत के लिए मैच जिताउ पारी खेलते हुए 89 रन बनाए © Getty Images

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियनशिप के लिए दो अंक हासिल कर लिये। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे तीन मैचों की श्रृंखला जरूर 1-2 से गंवानी पड़ी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 231 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 47 ओवरों में पांच विकेट पर 234 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। भारत की जीत में अहम भूमिका अदा करने वाली कप्तान मिताली राज (89) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ALSO READ: भारतीय महिला बनाम ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच तीसरे वनडे का फुल स्कोरकार्ड

स्मृति मंधाना (55) और वेदा कृष्णमूर्ति (12) ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई, हालांकि वे इस अच्छी शुरुआत को ज्यादा आगे तक नहीं ले जा सकीं। कृष्णमूर्ति 36 के कुल योग पर एलिस पेरी की गेंद पर पगबाधा करार दी गईं। मिताली ने हालांकि इसके बाद मंधाना के साथ 58 रनों की साझेदारी की और टीम को संभाल लिया। मंधाना ने 52 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके लगाए। मिताली और हरमनप्रीत कौर (22) के बीच तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई। मिताली 196 के कुल योग पर पवेलियन लौटीं। उन्होंने 113 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए। मिताली हालांकि पवेलियन लौटने से पहले भारत को जीत के काफी नजदीक पहुंचा चुकी थीं और पूनम राउत (नाबाद 24) को इसे हासिल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर शुरू से अंकुश लगाए रखा और समय-समय पर विकेट भी चटकाती रहीं। 43 के कुल योग पर ऑस्ट्रेलिया निकोल बोल्टन (9) और कप्तान मेग लैनिंग (27) के दो अहम विकेट खो चुका था। एलिस पेरी (50) और एलेक्स ब्लैकवेल (60) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी निभाते हुए टीम को संभाल लिया, हालांकि यह साझेदारी धीमी गति से आई।

TRENDING NOW

शिखा ने एक ही ओवर में ब्लैकवेल और ग्रेस हैरिस के विकेट चटकाकर भारत को अच्छी वापसी दिलाई। शिखा ने पेरी के रूप में अपनी तीसरा अहम विकेट भी जल्द ही हासिल कर लिया। जेस जोनासेन (नाबाद 32) और रेनी फेरेल (नाबाद 29) ने आठवें विकेट के लिए 45 रनों की नाबाद साझेदारी की। भारत के लिए शिखा पांडेय ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ को दो विकेट मिले।