×

रांची टी20 (प्रिव्यू): टीम इंडिया की नजरें जीत के साथ आगाज पर

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 6 टी20I मैच जीते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - October 7, 2017 9:45 AM IST

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया © Getty Images
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया © Getty Images

वनडे सीरीज के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 में अपना दमखम दिखाती नजर आएंगी। तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज रांची में खेला जाएगा। वैसे इस मैच के साथ टीम इंडिया हर हाल ही में जीत हासिल करना चाहेगी क्योंकि इसी जीत से ही उसके टी20 रैंकिंग में सुधार के रास्ते खुलेंगे। मौजूदा समय में वनडे और टेस्ट में नंबर 1 चल रही टीम इंडिया टी20 में पांचवें पायदान पर है। अगर वह ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में 3-0 से हरा देती है तो वह दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

वहीं बात करें ऑस्ट्रेलिया टीम की तो वे लंबे समय के बाद टी20 मैच खेलेंगे। स्टीवन स्मिथ ने अपना आखिरी टी20 मैच 18 महीने पहले भारत के खिलाफ वर्ल्ड टी20 में खेला था। वहीं डेविड वॉर्नर भी इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से करीब एक साल पहले खेलते नजर आए थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया जो भारत के खिलाफ पहले से ही वनडे सीरीज गंवा चुकी है। वह इस फॉर्मेट में वापसी कर पाएगी कि नहीं? यह देखना दिलचस्प होगा।

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास फिर से 5 नए चेहरे दिखाई देंगे। ये खिलाड़ी हैं- मोइसेस हेनरिक्स, टिम पेन, जेसन बेहरनडॉफ, एंड्रयु टाय और डेनियल क्रिस्टियान। पिछली बार टीम इंडिया ने जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो उन्होंने वनडे सीरीज तो गंवा दी थी लेकिन टी20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी। जाहिर है कि ऑस्ट्रेलिया भी ऐसा ही कुछ करने की सोच रही होगी। [ये भी पढ़ें: क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के दौरान टूट पाएंगे ये सबसे बड़े रिकॉर्ड?]

टीम इंडिया की बात करें तो वे वनडे में मिली 4-1 की जीत का वे मनोवैज्ञानिक लाभ उठाना चाहेंगे। साथ ही टीम में शिखर धवन की वापसी से टॉप ऑर्डर को बल मिलेगा। आशीष नेहरा अपने अनुभव का जादू बिखेरने की कोशिश करेंगे वहीं अगर दिनेश कार्तिक को मौका मिला तो वह अपनी घरेलू फॉर्म को यहां भी बरकरार रखना चाहेंगे।

टीम इंडिया ने इस साल 5 टी20I खेले हैं जो ऑस्ट्रेलिया से 2 मैच ज्यादा हैं। लेकिन इस साल के अंत तक उन्हें काफी टी20 खेलने है ऐसे में भारतीय खिलाड़ी इस फॉर्मेट के अनुसार अपने आपको जरूर ढालना चाहेंगे।

टीम इंडिया: जैसा कि शिखर धवन की टीम में वापसी हो चुकी है। ऐसे में ओपनिंग में शिखर धवन और रोहित शर्मा नजर आएंगे और तीसरे नंबर पर विराट कोहली होंगे। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपनिंग करने वाले केएल राहुल को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलेगी।

टीम में नेहरा के शामिल होने से गेंदबाजी आक्रमण को बल मिला है। बहरहाल, पिच के मिजाज को देखते हुए टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है। ऐसा ही टीम इंडिया ने कोलंबो में किया था। अगर ऐसा होता है तो शायद आशीष नेहरा को टीम में जगह न मिले और युजवेंद्र चहल उनकी जगह खेलें।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल/आशीष नेहरा

ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीवन स्मिथ के कंधे में परेशानी है। उन्होंने कल एमआरआई स्कैन भी करवाया था। हालांकि, ज्यादा चिंता की बात नहीं है। चूंकि, ऑस्ट्रेलिया को नवंबर से एशेज खेलना है ऐसे में वे अपने सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहेंगे।

अगर स्टीवन स्मिथ नहीं खेलते तो उनकी जगह ग्लेन मैक्सवेल खेल सकते हैं। जाहिर है कि ऑस्ट्रेलिया को 13 सदस्यीय स्क्वाड में से 11 खिलाड़ियों को चुनना कोई बड़ी बात नहीं होगी। जेसन बेनडॉर्फ अपने लेफ्ट आर्म एंगल वाली गेंदबाजी से विविधता लाएंगे। ऐसे में अन्य तेज गेंदबाजों एंड्रयु टाय और केन रिचर्डसन में से कोई एक ही अंतिम एकादश में जगह बना पाएगा।

ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 145 और 66 का स्कोर बनाया था। लेकिन इस मैच में उन्हें नीचे उतारा जा सकता है। शायद नंबर 3 पर। फिंच और वॉर्नर ओपनिंग करेंगे। इसके अलावा दो ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स और डेन क्रिस्टियान टीम को अच्छा बैलेंस देंगे। स्पिनर की भूमिका मैक्सवेल और एडम जांपा निभाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, एरन फिंच, स्टीवन स्मिथ (कप्तान)/ग्लेन मैक्सवेल, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, डेन क्रिश्चियन, टिम पेन (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, जेसन बेनडॉर्फ, एंड्रयू टाय/केन रिचर्डसन, एडम जांपा।

क्या हैं मौसम के मिजाज: पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच का मजा बारिश किरकिरा कर सकती है। शुक्रवार को रांची में जोरदार बारिश हुई जिस वजह से दोनों टीमें अभ्यास भी नहीं कर सकी। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भी बारिश की संभावना बताई है। रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक ए वदूद ने पीटीआई भाषा को बताया कि रांची के साथ पूरे राज्य में सात अक्टूबर से दस अक्टूबर तक सामान्य बारिश होने की संभावनाएं हैं।

उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार राज्य के दक्षिण एवं मध्य हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। राजधानी रांची बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले हिस्से में ही आती है।

TRENDING NOW

शुक्रवार दोपहर एक बजे से दो बजे तक रांची में जमकर बारिश हुई जिसके चलते जेएससीए स्टेडियम का पूरा क्रिकेट मैदान कवर करना पड़ा। पूरी तरह कवर करने के बावजूद मैदान का बड़ा हिस्सा पूरी तरह गीला हो चुका है, जिसे सुखाने का काम जारी है।