×

टीम इंडिया के जीत के रहे ये चार सबसे बड़े कारण

रैना ने अंतिम गेंद पर चौका जड़ कर भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Updated on - February 20, 2016 3:58 PM IST

टीम इंडिया © Getty Images
टीम इंडिया © Getty Images

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और अंतिम मैच को भारत ने 7 विकेट से जीत लिया। इस प्रकार भारत ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप कर दिया। टीम इंडिया टी-20 रैंकिंग में नंबर वन बन गई है। खास बात यह कि टीम इंडिया  पहले आठवें नंबर पर थी। आपको बता दें कि टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली के पूरे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के कारण उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।  कोहली ने तीसरे मैच में 50 रन 36 गेंदों पर बनाए जिसमें दो चौका और एक छक्का भी शामिल है। ये भी पढ़ें: तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया

बेहतरीन बल्लेबाजी
भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर टी20 मैच में जीत दिलाई और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर क्लीन स्वीप दे दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रलियाई गेदबाजों की जमकर धुनाई की। रोहित शर्मा ने 52 रन सिर्फ 38 गेंदों पर बनाए और शिखर धवन ने महज 9 गेंदों में 26 रन ठोक डाले। विराट कोहली ने 50 रन तो सुरेश रैना 49 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह के छक्के के कारण मैच का रुख बदल डाला। जिसके कारण टीम इंडिया तीसरे मैच में विजयी हुई। ये भी पढ़ें: तीसरे टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया

रैना की तूफानी पारी

भारतीय टीम को मैच जीताने में अहम् भूमिका सुरेश रैना ने निभाई। रैना ने सिर्फ 25 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 49 रन बना डाले। जिसमें 6 चौका व एक छक्का भी शामिल है। कोहली के आउट हो जाने के बाद रैना ने संभलकर खेलते हुए युवराज के साथ 53 रनों की अच्छी साझेदारी की। जिसके बदौलत टीम इंडिया को जीत मिली। रैना ने अंतिम गेंद पर चौका जड़ कर भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई। ये भी पढ़ें: आईपीएल 2016 के नीलामी में होंगे इस बार 351 खिलाड़ी

रोहित और विराट के बीच लम्बी साझेदारी 

धवन के 26 रन पर आउट हो जाने के बाद एक बार फिर रोहित और विराट ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए संभलकर खेलते हुए इन दोनों बल्लेबाजों ने 78 रनों की शानदार साझेदारी की। रोहित ने 52 रन 38 गेंदों पर ठोके जिसमें 5 चौका व 1 छक्का भी शामिल है। वहीं विराट ने 36 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विराट को मैन ऑफ द सीरीज के सम्मान से सम्मानित किया गया।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का ना चल पाना
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए महज 9 गेंदों में 26 रन बना डाले। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने 6 गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई लेकिन कोई भी टीम को सफलता नहीं दिला सका। एंड्रयू टाय ने अपने 4 ओवरों में 51 रन दिए और सबसे महंगे गेंदबाज रहे। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से कैमरून बायस ने 2 विकेट मिले।