×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच होगी 'लड़ाई'!

वनडे सीरीज का पहला मैच 17 सितंबर को चेन्नई में होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - September 15, 2017 2:27 PM IST

विराट कोहली और रोहित शर्मा © PTI
विराट कोहली और रोहित शर्मा © PTI

ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 सितंबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम से हो रहा है। वैसे तो इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन सीरीज के दौरान टीम इंडिया के अंदर भी एक दिलचस्प लड़ाई होने वाली है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ओपनर रोहित शर्मा के बीच बड़ी जंग देखने को मिल सकती है। इन दोनों के बीच एक ऐसा मुकाबला होगा जो हर भारतीय फैन देखना चाहेगा।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने की जंग होने वाली है। दरअसल इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला कंगारू टीम के खिलाफ अकसर रन उगलता है। ये दोनों ही बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हैं। रोहित और विराट दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23-23 वनडे खेल चुके हैं और दोनों ने 5-5 शतक लगाए हैं, अब इस सीरीज में विराट और रोहित के बीच शतक की रेस होने वाली है। ये दोनों बल्लेबाज मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर एक-दूसरे से आगे निकलना चाहेंगे।

रोहित-कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 23 वनडे में 68.26 के बेमिसाल औसत से 1297 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अर्धशतक से ज्यादा शतक लगाए हैं। रोहित कंगारुओं के खिलाफ 5 शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

© Getty Images
© Getty Images

विराट कोहली भी रोहित से ज्यादा पीछे नहीं हैं। विराट ने 23 मैच में 55.66 के औसत से 1002 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।

TRENDING NOW

© Getty Images
© Getty Images

साफ है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट-रोहित के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ देखने को मिलेगी। वैसे शतक लगाने के मामले में दोनों में से कोई भी आगे निकले इससे फायदा तो टीम इंडिया और उसके फैंस को ही होगा। वैसे ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और बुरी खबर ये है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूदा दौर में गजब की फॉर्म में हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी रन बनाए, अब देखना ये है कि क्या ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विराट-रोहित को रोक पाएंगे?