×

भारतीय टीम के जीत के चार कारण

भारतीय टीम ने तीन टी-20 मैचों के सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Updated on - February 20, 2016 3:59 PM IST

 

महेंद्र सिंह धोनी © Getty Images
महेंद्र सिंह धोनी © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज गवाने के बाद भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लिया। भारतीय टीम ने तीन टी-20 मैचों के सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। मेलबोर्न क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम ने कंगारू टीम की एक न चलने दी और दूसरा टी -20 मुकाबला अपने नाम कर लिया। टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 ओवरों में 185 रनों की चुनौती रखी। जवाब में उतरी कंगारू टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने 157 रनों पर दम तोड़ दिया। आइए जानते हैं भारतीय टीम के जीत के चार कारणों के बारे में— ये भी पढ़ें: टी-20 विश्व कप में हेलमेट पहनेगें अंपायर

रोहित और धवन व विराट की शानदार साझेदारी 

भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए भारतीय टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। रोहित और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 11 ओवर में 97 रनों की साझेदारी की। धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के उतरे विराट कोहली ने शानदार 33 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौका व 1 छक्का भी शामिल हैं। इन तीनों तिकड़ी के विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण ही भारतीय टीम को जीत की कामयाबी हासिल हुई। विराट कोहली के विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी 

भारत के 184 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने एकदम लाचार दिखे। भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए कंगारू टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और उनके बल्लेबाजों को जल्दी जल्दी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।  15वें, 16वें और 17वें ओवर ने मैच टीम इंडिया के पक्ष में मोड़ दिया। इन तीनों ओवर में शेन वाटसन, एरॉन फिंच और जेम्सं फॉल्कजनर के विकेट गिरे और इन झटकों से ऑस्ट्रे लियाई टीम उबर नहीं सकी और महज 137 रन पर अपने 6 विकेट खो दिए। ये भी पढ़ें: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 27 रनों से हराया, जडेजा ने लिया बेहतरीन कैच(वीडियो)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का ना चलना 

भारत के 184 रनों के चुनौती का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के घातक बल्लेबाजों का ना चल पाना कंगारू टीम की हार की मुख्य वजहों में से एक है।  टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल सिर्फ 1 रन बना कर चलते बने। वहीँ फॉल्‍कनर 10 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सिर्फ एरोन फिंच ने ही 74 रनों की पारी खेली।

फिंच का रन आउट होना

TRENDING NOW

भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बने एरोन फिंच ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 48 गेंदों का सामना करते हुए 74 रनों की शानदार पारी खेल डाली लेकिन अचानक उनके पैरों की नसों में खिचाव आने के  कारण उन्हें विकेट के बीच रन लेने परेशानी हो रही थी और इस तरह फिंच रन आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया की बची-खुची उम्मीद ने भी दम तोड़ दिया।