×

VIDEO: इशांत शर्मा की खतरनाक गेंद ने उड़ा दिए एरोन फिंच के दो स्टंप्स

इशांत ने एक लाजवाब गेंद ने एरोन फिंच को चारो खाने चित कर दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 7, 2018 12:23 PM IST

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवर में चार मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। दूसरे दिन सुबह 250 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। इशांत ने एक लाजवाब गेंद ने एरोन फिंच को चारो खाने चित कर दिया।

पढ़ें:-  शॉन मार्श ने तोड़ा 130 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

दूसरे दिन पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी अपना विकेट गंवा बैठे। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम पर भारतीय गेंदबाजों ने हमला बोला। इशांत की एक शानदार गेंद पर फिंच चकमा खा गए तो आर अश्विन ने तीन लगातार विकेट झटक ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया।

पारी की शुरुआत करने उतरे एरोन फिंच को इशांत खाता भी खोलने का मौका नहीं दिया और क्लीन बोल्ड कर वापस भेज दिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी के पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर फिंच के रूप में इशांत ने बड़ा विकेट झटका।

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

The stumps went flying as Ishant Sharma gave India the perfect start with the ball #AUSvIND | @bet365aus

 

TRENDING NOW

A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau) on


इशांत की पिच्ड अप गेंद पर फिंच ड्राइव करना चाहते थे लेकिन पूरी तरह से चूक गए। इशांत की गेंद अंदर घुस गई और फिंच के दो स्टंप्स उखड़ गए। इशांत शर्मा के इस शानदार विकेट का वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है।