×

एशिया कप 2016, भारत बनाम बांग्लादेश: इन खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत पर रहेगी सबकी नजर

विराट कोहली बांग्लादेश की नई पेस सनसनी मुस्ताफिजुर रहमान से कैसे निपटते हैं ये मैच का आकर्षण होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - February 23, 2016 6:53 PM IST

विराट कोहली और मुस्ताफिजुर रहमान की भिड़ंत पर सबकी नजर रहेगी © Getty Images
विराट कोहली और मुस्ताफिजुर रहमान की भिड़ंत पर सबकी नजर रहेगी © Getty Images

भारतीय टीम एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अपना आगाज करेगी। भारतीय टीम ने इस साल शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसी टीमों को हराया है। जिस तरह की क्रिकेट भारतीय टीम ने हाल के दिनों में खेली है अगर वैसा ही खेल बांग्लादेश के खिलाफ जारी रखती है तो भारत को जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन भारतीय टीम के दिमाग में कही ना कही पिछली वनडे सीरीज की हार की याद जरूर होगी। बांग्लादेश ने भारतीय बल्लेबाजों को ढ़ेर करते हुए सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। बांग्लादेश की टीम एक बार फिर से वही कारनामा दोहराना चाहेगी।

बांग्लादेश के गेंदबाज पिछली सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़े थे। लेकिन इस बार कहानी कुछ और होगी क्योंकि भारतीय बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। तो ऐसे में बांग्लादेशी गेंदबाजों को भारतीय बल्लेबाजों से पार पाने के लिए अपना दम दिखाना होगा। तो आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। ALSO READ: भारत बनाम बांग्लादेश(प्रिव्यु): जीत के साथ एशिया कप का अभियान शुरू करना चाहेगी भारतीय टीम

1.विराट कोहली बनाम मुस्ताफिजुर रहमान:

भारत बनाम बांग्लादेश मैच में सबकी निगाह इस भिड़ंत पर रहेगी। पिछली सीरीज में बांग्लादेशी जीत के हीरो रहे मुस्ताफिजुर रहमान इस बार भी टीम के लिए सबसे मुख्य गेंदबाज होंगे। विराट कोहली वही दर्जा भारतीय बल्लेबाजी में रखते हैं और हाल ही में उन्होने टी20 क्रिकेट में अपने 1,000 रन पूरे किये हैं। ऐसे में दोनों के बीच शानदार मुकाबला होने की उम्मीद है।

2. रोहित शर्मा बनाम मशरफे मुर्तजा:

बांग्लादेश टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा और भारत के मिस्टर टैलेंटेड से मिस्टर परफॉर्मर बने रोहित शर्मा के बीच भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। अपनी स्विंग और सटीक लाइन से मुर्तजा रोहित को शुरूआती ओवरों में ही पवेलियन दिखाना चाहेंगे। यदि वो ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो ये उनकी टीम के लिए आधी जीत होगी। लेकिन अगर रोहित विकेट पर टिक गए तो बांग्लादेशी गेंदबाजों की शामत तय है।

3. सुरेश रैना बनाम तस्कीन अहमद:

सुरेश रैना पिछली दोनों सीरीज में भारतीय मध्यक्रम का आधार बन कर उभरे हैं। टीम की जरूरत के हिसाब से उन्होने विकेट पर टिकने की हिम्मत भी दिखाई तो जरूरत पड़ने पर तेजी से रन भी बटोरे। ऐसे में बांग्लादेश के तस्कीन अहमद के साथ उनकी भिड़ंत रोमांचक होगी। रैना शुरूआती ओवरों में शॉर्ट पिच गेंदों पर असहज होते हैं और ये बात तस्कीन को पता है। तस्कीन अच्छी पेस के साथ तेज बाउंसर भी डालने की काबिलियत रखते हैं जो रैना के खिलाफ उनका सबसे बड़ा हथियार होगा। ALSO READ: एशिया कप 2011-12(वीडियो): जब विराट कोहली के आगे नतमस्तक हुआ पाकिस्तान

4. रविचन्द्रन अश्विन बनाम साकिब अल हसन:

साकिब अल हसन बांग्लादेश टीम की जान हैं। बल्लेबाजी में वो मध्य क्रम में टीम की परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं तो गेंदबाजी में विपक्षी मध्यक्रम को समेटने का काम करते हैं। ऐसे में बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम के स्टार स्पिनर अश्विन के साथ उनकी भिड़ंत देखने लायक होगी। हालांकि साकिब स्पिन को अच्छे तरीके से खेलते है लेकिन अश्विन अपनी फिरकी से उनकी स्पिन खेलने की कला का भरपूर टेस्ट करेंगे।

5. जसप्रीत बुमराह बनाम सौम्य सरकार:

TRENDING NOW

जसप्रीत बुमराह पर बांग्लादेशी टॉप आर्डर को समेटने की जिम्मेदारी होगी। तो सौम्य सरकार टीम को अच्छी शुरूआत देना चाहेंगे। बुमराह की पेस और सटीक यार्कर से निपटने में सौम्य सरकार को नाकों चने चबाना पड़ सकता है। दोनों युवा खिलाड़ियों की इस भिड़ंत में बाजी जिसके भी हाथ लगे जीत क्रिकेट की ही होगी क्योंकि ये दोनों ही युवा पिछले कुछ समय में ही टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन कर उभरे हैं।