×

भारत बनाम बांग्लादेश, तीसरा दिन(हाईलाइट्स): शाकिब और रहीम के अर्धशतक, भारतीय स्पिनर्स रहे फीके

मेहेदी हसन 19 साल 109 दिन की उम्र के साथ बांग्लादेश क ओर से सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - February 11, 2017 5:39 PM IST

मुशफिकुर रहीम © AFP
मुशफिकुर रहीम © AFP

भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के पहली पारी के 687/6 के जवाब में बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 322 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान मुशफिकुर रहीम 81 और मेहेदी हसन 51 रन बनाकर क्रीज पर थे। हालांकि, बांग्लादेश अभी भी टीम इंडिया से पहली पारी के आधार पर 365 रन पीछे है। लेकिन आज के दिन क्या खास बाते रहीं और कैसे दोनों टीमों ने एक दूसरे को खास जवाब दिए। हम आपको पांच बिंदुओं में हाईलाइट्स बताएंगे।

1. भारत ने दिए शुरुआती झटके: आज सुबह तीसरे ओवर में ही मोमिनुल हक ने गेंद को ऑन साइड में ड्राइव किया। वह एक रन पूरा करने के बाद दो रन लेना चाहते थे। इसी बीच तमीम इकबाल और हक के बीच रन लेने में गफलत देखने को मिली और उमेश यादव दौड़कर स्टंप्स पर आ गए। अंततः, उन्होंने तमीम को रन आउट कर दिया। इस तरह बांग्लादेश को दिन का पहला और कुल मिलाकर दूसरा झटका 44 रनों के योग पर लग गया। इकबाल इस रन आउट के बाद खासे गुस्सा नजर आए और अनमने ढंग से पवेलियन लौट गए। उन्होंने 24 रनों का योगदान दिया। हालांकि, कहानी यहीं खत्म नहीं हुई और पारी के 25वें ओवर में उमेश यादव ने अपनी तेजी से मोमिनल हक को हक्का-बक्का छोड़ दिया और उन्हें पगबाधा आउट कर दिया।

हक ने 12 रन बनाए। हक के आउट होने के समय बांग्लादेश का स्कोर 64/3 था। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए शाकिब अल हसन आए। दूसरे छोर से महमदुल्लाह ने कुछ अच्छे स्ट्रोक खेले और टीम के स्कोर के आगे ले जाने लगे। लेकिन इसी बीच ईशांत लौटे और उन्होंने महमदुल्लाह को 28 रनों के योग पर आउट कर दिया। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 109 था। इस तरह पहले सेशन में ही बांग्लादेश ने अपने चार विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि जल्दी ही उनकी पूरी पारी सिमट जाएगी। भारत बनाम बांग्लादेश, टेस्ट, लाइव स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें…

2. शाकिब अल हसन ने की शानदार बल्लेबाजी: चौथा विकेट गिरने के बाद शाकिब अल हसन ने शानदार बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए मुशफिकुर रहीम के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। शाकिब ने मैदान के चारों ओर स्ट्रोक जमाए और भारतीय खिलाड़ियों को हलाकान कर दिया। लंच के बाद शाकिब शतक के पास पहुंचे। लेकिन इसी बीच उन्होंने अश्विन की गेंद पर लॉफ्टेड स्ट्रोक लगाने की कोशिश की और उमेश यादव के हाथों पकड़े गए। शाकिब ने 82 रन बनाए। इस समय बांग्लादेश टीम का स्कोर 216/5 हो चला था। टी के ठीक पहले बांग्लादेश टीम को सब्बीर रहमान के रूप में छठवां झटका लगा। रहमान(16) को जडेजा ने पगबाधा आउट कर दिया। रहमान के आउट होने के वक्त टीम का स्कोर 235/6 हो चला था। लेकिन अब बांग्लादेश टीम खराब स्थिति में तो कतई नहीं थी क्योंकि नैय्या तो शाकिब अल हसन ने तो पार करा ही दी थी।

3. मुशफिकुर रहीम की शानदार बैटिंग: जब बांग्लादेश ने कुछ ओवरों के भीतर ही शाकिब और रहमान के विकेट गंवा दिए तो रहीम ने अपना गियर बदल दिया। जब शाकिब खेल रहे थे तो वह 98 गेंदों में 44 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं जब उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया तब वह 150 गेंदें खेल चुके थे। ये बताता है कि वह अपनी टीम को मैच में बरकरार रखने को लेकर कितने आमादा थे। रहीम ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक जड़ा और टीम को मैच में बरकरार रखने के लिए हर कुछ किया जिसे हर कप्तान को करना चाहिए। दिन के खेल की समाप्ति तक वह सातवें विकेट के लिए मेहेदी हसन के साथ 87 रनों का साझेदारी कर चुके हैं। जाहिर है कि खेल के चौथे दिन वह इस साझेदारी को और भी फलने- फूलने देना चाहते होंगे। वहीं वह अभी 81रनों पर नाबाद है और अपना शतक पूरा करना चाहेंगे।

4. मेहेदी हसन का शानदार अर्धशतक: मेहेदी हसन बांग्लादेश के लिए अपना पांचवां टेस्ट खेल रहे थे। उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसने शीर्ष क्रम के बांग्लादेशी बल्लेबाजों को सीख जरूर दी होगी कि किस तरह से बल्लेबाजी थम कर की जाती है। मेहेदी ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। साथ ही वह 19 साल 109 दिन की उम्र के साथ बांग्लादेश क ओर से सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने। हसन ने अपनी नाबाद 51 रनों की पारी के दौरान 10 चौके जड़े।

TRENDING NOW

5. भारतीय स्पिनर्स की फीकी गेंदबाजी: भारतीय स्पिनर्स मैच के तीसरे दिन कुछ खास नहीं कर सके। दोनों जडेजा और अश्विन ने 53 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 137 रन दिए और कुल 2 विकेट लेने में सफलता अर्जित की। दोनों को तीसरे सेशन में थोड़ा- बहुत टर्न भी मिली थी लेकिन इसका फायदा नहीं उठाया जा सका और खामियाजन शुरुआती सफलताओं को वह भुना नहीं सके और अब बांग्लादेश मैच को ड्रॉ की ओर मोड़ रहा है।