×

रविचंद्रन अश्विन के 250 विकेट, मुशिफिकुर रहीम का शतक व अन्य हाईलाइट्स

टीम इंडिया जीत से सिर्फ 7 विकेट दूर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - February 12, 2017 5:36 PM IST

टीम इंडिया © IANS
टीम इंडिया © IANS

भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। बांग्लादेश को पांचवें दिन मैच जीतने के लिए 356 रनों की दरकार है जबकि उनके 7 विकेट शेष हैं। आज के दिन बांग्लादेश टीम भारत के पहली पारी में 687/6 के जवाब में 388 रनों ऑलआउट हो गई। इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 299 रनों की बढ़त मिल गई। टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी और 159/4 के स्कोर के साथ पारी घोषित कर दी। इस तरह बांग्लादेश को 459 रन बनाने का लक्ष्य मिला। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 103/3 का स्कोर बना लिया है। मैच के पांचवें दिन उन्हें मैच जीतने के लिए 90 ओवरों में 356 रन बनाने है जबकि उनके 7 विकेट शेष हैं। उनके दो बल्लेबाज महमदुल्लाह 9* और शाकिब अल हसन 21* रनों पर नाबाद खेल रहे हैं। खेल के पांचवें दिन ये देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश टीम किस तरह अपनी शुरुआत करती है। इसी बीच हम आपको बताते हैं कि खेल के चौथे दिन कौन सी दिलचस्प बातें देखने को मिलीं।

1. मुशिफिकुर रहीम ने बना डाला रिकॉर्ड: मैच के चौथे दिन भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दो शतक जड़ने वाले मुशिफिकुर रहीम पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह कारनामा उस वक्त मुकम्मल किया जब उन्होंने चौथे दिन के पहले सेशन के खेल के दौरान उमेश यादव की गेंद पर चौका जड़ा। रहीम अंततः 127 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 262 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और दो छक्के जड़े। उनका भारत के खिलाफ ये चौथा टेस्ट था। उन्होंने भारत के खिलाफ पहला शतक साल 2010 में चिटगांव में मुकम्मल किया था। इस दौरान उन्होंने 101 रनों की पारी खेली थी। भारत के खिलाफ रहीम का औसत अबतक जबरदस्त रहा है और वह 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 62.80 की औसत से 572 रन बना चुके हैं। साथ ही ये उनका टेस्ट करियर का पांचवां शतक था।

2. टेस्ट में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन: चौथे दिन के पहले सेशन के अंत में जैसे ही रविचंद्रन अश्विन ने मुशिफिकुर रहीम को आउट करते हुए अपना दूसरा विकेट लिया वह दुनिया के सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने अब तक 45 मैचों में 252 विकेट झटके हैं और वह सबसे कम मैचों में 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने डेनिस लिली के रिकॉर्ड को धराशाई करते हुए इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। लिली के नाम 48 मैचों में 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज था। लेकिन अब अश्विन ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। भारत बनाम बांग्लादेश, टेस्ट, लाइव स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें…

जैसे ही अश्विन ने बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन और मुशफिकुर रहीम को आउट किया वैसे ही उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल कर लिया। इसके साथ ही अश्विन 250 विकेट लेने वाले भारत के छठे, दुनिया के 40वें और 12वें स्पिनर बन गए। अश्विन से पहले भारत की तरफ से 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), जहीर खान (311) और बिशन सिंह बेदी (266) हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले अश्विन के खाते में 248 विकेट थे और वह इस उपलब्धि से सिर्फ 2 ही विकेट दूर थे। अश्विन ने इस कीर्तिमान को रचने के लिए केवल 45 मैच ही खेले हैं और इसके साथ ही उन्होंने लिली के 48 मैचों में 250 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके अलावा अश्विन ने भारत की तरफ से अनिल कुंबले के सबसे जल्दी 250 विकेट लेने के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला। कुंबले ने 55 टेस्ट मैचों में अपने 250 विकेट पूरे किए थे। अश्विन 2016-17 सत्र के शुरुआत से ही कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इस सत्र में अश्विन ने अब तक 57 विकेट झटक लिए हैं और अगर वह 7 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो वह भारत के होम सीजन में कपिल देव के 57 विकेटों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देंगे। भारत बनाम बांग्लादेश चौथे टेस्ट के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें

अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का आगाज वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर 2011 में किया था। पदार्पण के बाद अश्विन भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा बन गए। इसके अलावा अश्विन ने अब तक अपने करियर में 131 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है और इस मामले में सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (191), शेन वॉर्न (172), अनिल कुंबले (167) और हरभजन सिंह (139) ही उनसे आगे हैं।

3. जब सौम्य सरकार के हैलमेट में लगी गेंद: दूसरी पारी में जब बांग्लादेश टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उनके सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार घायल होते- होते बच गए। दरअसल, भुवनेश्वर कुमार की एक गेंद सौम्य सरकार के हेलमेट में जा लगी और उनके हेलमेट का कुछ हिस्सा टूट कर मैदान पर गिर गया। जैसे ही गेंद सरकार के हेलमेट पर लगी वैसे ही वह जमीन पर गिर गए, हालांकि वह तुरंत खड़े हो गए। लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर से फिलिप ह्यूज हादसे की याद दिला दी। दरअसल, बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान सौम्य सरकार और मोमिनुल हक बल्लेबाजी कर रहे थे। क्रीज पर थे सौम्य सरकार और गेंदबाजी कर रहे थे भुवनेश्वर कुमार। यह देख भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी सरकार के पास गए और उन्होंने उनसे बातचीत की। हालांकि गेंद की रफ्तार ज्यादा नहीं थी जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया।

4. चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा अर्धशतक: टीम इंडिया जब अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसका लक्ष्य था कि तेजी से रन बनाए जाएं। इस बात को चरितार्थ कोहली और पुजारा ने किया और मैदान के चारों तरफ चौकों की बरसात कर दी। बीच में कोहली आउट हो गए। लेकिन कोहली की जगह अब रहाणे ने ले ली और वह पुजारा के साथ गेंदों को उड़ाने लगे। लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद वह भी अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। पुजारा ही दूसरी पारी में भारतीय टीम की ओर से अर्धशतक पूरा कर पाए। पुजारा ने नाबाद 58 गेंदों में 54 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया ने 29 ओवरों में 159/4 के स्कोर के साथ अपनी पारी घोषित कर दी।

TRENDING NOW

5. बांग्लादेश ने बना डाला रिकॉर्ड: बांग्लादेश टीम का यह भारत के खिलाफ नौंवा टेस्ट था। यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने बिना बारिश के रुकावट के भारत के खिलाफ टेस्ट मैच को पांचवें दिन तक पहुंचाया है। इसके पहले कभी भी बांग्लादेश टीम ऐसा नहीं कर पाई है। यह बताता है कि बांग्लादेश के खेल में कितना सुधार देखने को मिला है। वैसे उनके बल्लेबाज शाकिब अल हसन के कंधों पर पांचवें दिन मैच बचाने की जिम्मेदारी है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वह मैच को पांचवें दिन बचा पाते हैं कि नहीं।