×

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में चुने जा सकते हैं ये 4 खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच वनडे, 5 टेस्ट और 3 टी10 मैच खेले जाने हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - October 29, 2016 11:13 AM IST

युवराज सिंह © Getty
युवराज सिंह © Getty

भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी महीने की सात तारीख से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का महासमर शुरू होने जा रहा है। ऐसे में कयास कई सारे लगाए जा रहे हैं कि अंतिम 15 में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। पिछली सीरीज में कुछ नए खिलाड़ियों को अंतिम 15 में जगह दी गई थी और इस बार भी नए नवेले खिलाड़ियों की जगह तो टीम में बनेगी ही। इन खिलाड़ियों के चयन का आधार बहुत कुछ उनके रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा। रणजी ट्रॉफी का चौथा चरण प्रगति पर है और अब तक कई खिलाड़ियों ने धमाकेदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया है। ऐसे में कुछ चेहरे उभरकर आए हैं जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है। कौन हैं ये खिलाड़ी आइए जानते हैं। ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में गंभीर ने जड़ा शतक, इंग्लैंड सीरीज के लिए प्रस्तुत की दावेदारी

1. गौतम गंभीर: रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम दिल्ली की अगुआई कर रहे बाएं हाथ बल्लेबाज गौतम गंभीर लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें केएल राहुल की जगह शामिल किया गया था। इस सीरीज में उन्हें एक ही मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 29 और 50 रनों की उपयोगी पारियां खेली थीं। अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले ही गंभीर ने उड़ीसा के खिलाफ 147 रनों की पारी खेलने के साथ ही एक बार फिर से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है। चूंकि, पहले से ही टीम इंडिया के दो नियमित ओपनर शिखर धवन और केएल राहुल चोटिल चल रहे हैं वहीं गौतम गंभीर फॉर्म में हैं ऐसे में उनका टीम में चुना जाना लगभग तय है। गौरतलब है कि गंभीर का प्रदर्शन दुलीप ट्रॉफी में भी शानदार रहा था और उन्होंने 356 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलवाई थी।

2. रिषभ पंत: दिल्ली के 19 साल के क्रिकेटर रिषभ पंत जिनका पहली बार नाम अंडर-19 विश्व कप के दौरान सुनने को मिला था वह घरेलू क्रिकेट में आजकल छाए हुए हैं। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ तिहरा शतक जड़ दिया था। वह एक धुआंधार बल्लेबाज हैं और किसी भी मौके को भुनाने से चूकते नहीं हैं। पंत सहवाग की ही तरह टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हैं और अक्सर बड़े स्ट्रोक जड़ने की फिराक में रहते हैं। चूंकि, पंत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं ऐसे में उनकी टीम इंडिया में जगह बन जाए तो इसमें कोई दो राय नहीं है। पंत साल 2015 अंडर- 19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उसके बाद उन्होंने इसी साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया। वह अब तक 5 प्रथम श्रेणी मैचों में 85 की शानदार औसत के साथ 595 रन बना चुके हैं जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। गौर करने वाली बात है कि वह इस दौरान 25 छक्के जड़ चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 95.81 का रहा है। जाहिर है कि पंत के वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल जाए।

3. दीपक हुड्डा: बड़ौदा के बल्लेबाज दीपक हुड्डा आजकल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और हर दूसरे मैच में शतक जड़ दे रहे हैं। वह रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अब तक कुल तीन शतक जड़ चुके हैं जो लगातार तीनों मैचों में जड़े गए हैं। इस दौरान उन्होंने पंजाब के खिलाफ नाबाद 293 रनों की पारी भी खेली है। 21 साल के दीपक ने इसके पहले अपना जौहर आईपीएल में दिखाया था लेकिन अब वह रणजी में दिखा रहे हैं। हालिया प्रदर्शन को देखते हुए हुड्डा को राष्ट्रीय टीम में बुला लिया जाए तो इसमें कोई दो राय नहीं है।

TRENDING NOW

4. युवराज सिंह: युवराज सिंह की निगाहें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज पर हैं। हाल ही में उन्होंने पंजाब की ओर से खेलते हुए 177 और 76 रनों की पारियां खेली थीं और इस लिहाज से वह वापसी को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। युवराज ने हाल फिलहाल में अपनी बल्लेबाजी में विस्तृत स्तर पर बदलाव किए हैं। जाहिर है कि चयनकर्ताओं का ध्यान इस ओर जाए और एक बार फिर से युवराज सिंह को टीम में वापसी का मौका मिले। गौरतलब है कि युवराज टी20 विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और तबसे ही वह टीम इंडिया में वापसी को लेकर कोशिश में लगे हुए हैं।