×

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

गौतम गंभीर के साथ ही युवराज सिंह की नजरें भी टीम में वापसी पर होंगी

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - November 2, 2016 11:23 AM IST

गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है © Getty Images
गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है © Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच 9 नवंसर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। ये सीरीज दोनों देशों के लिए काफी खास है। आपको बता दें पिछली बार जब साल 2014 में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था तो इंग्लैंड ने भारत को हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया था। ऐसे में भारत के पास बदला लेने का इससे सुनहरा अवसर नहीं होगा। लेकिन मांच मैचों की सीरीज एगर भारत को जीतनी है तो खिलाड़ियों को बहुत अच्छा खेल दिखाना होगा। चयनकर्ता आज इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के खिलाड़ियों का चुनाव करेंगे जिनके कंधों पर टीम को जिताने का भार होगा। टेस्ट सीरीज में भले ही चयनकर्ता नए खिलाड़ियों को मौका ना दें लेकिन अनुभवी खिलाड़ियों और जिन्होंने हाल ही में रणजी में बेहतरीन खेल दिखाया है, क्या उन्हें जगह देंगे। ऐसे में कुछ चेहरे उभरकर आए हैं जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है। कौन हैं ये खिलाड़ी आइए जानते हैं।

5. ईशांत शर्मा:
ईशांत शर्मा बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, ईशांत के पास तेजी, स्विंग और सही लाइन-लेंग्थ का कॉम्बो है। ऐसे में ईशांत का टीम में रहना विपक्षी खेमे में खलबली मचा सकता है। ईशांत शर्मा ने समय-समय पर अपनी गेंदबाजी से टीम के लिए कई बार मैच जिताए हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से चोटिल होने के कारण ईशांत को टीम से बाहर होना पड़ा था। लेकिन ईशांत शर्मा अप फिट हैं और रणजी में उन्होंने अपने फिट होने का सुबूत दिया है। ऐसे में ईशांत के अनुभव और उनकी गति को देखते हुए चयनकर्ता जब टीम का चुनाव कर रहे होंगे तो ईशांत के नाम पर चर्चा जरूर करेंगे। ये भी पढ़ें: धोनी को ही कप्तानी से हटाना मतलब जोखिम मोल लेना: गैरी कर्स्टन

4. केएल राहुल:
भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। कैरीबियाई धर्ती पर राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और टीम को यह भरोसा दिलाया था कि मौका मिलने पर वह और भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिला और चयनकर्ताओं ने राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में चुन विया। राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। लेकिन वह बीच सीरीज में चोटिल हो गए और टीम से बाहर हो गए। कह सकते हैं चयनकर्ताओं के जहन में राहुल भी होंगे और हो सकता है टीम में उन्हें चुन भी लिया जाए।

3. शिखर धवन:
भारतीय टीम के एक और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन। धवन की फॉर्म हालांकि उनके साथ नहीं है लेकिन वह जिस तरह के बल्लेबाज हैं उससे उनपर भरोसा किया जा सकता है। धवन ने भारत को कई बार अपने बलबूते पर मैच जिताए हैं। शिखर धवन ओपनिंग में भारत को मजबूत शुरुआत तो देते ही हैं साथ ही वह तेज तर्रार रन बनाते हैं। धवन ऐसे खिलाड़ी हैं जो खुद पर दबाव नहीं आने देते और विपक्षी टीम के खिलाफ चढ़कर खेलते हैं। यही आदत धवन को एक अच्छा सलामी बल्लेबाज बनाती है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले धवन भी चोटिल हो गए थे और आखिरी टेस्ट में उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी थी। ऐसे में अगर धवन फिट होते हैं तो चयनकर्ता उन्हें भी टीम में मौका दे सकते हैं।  [Also Read: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अश्विन और भारत टॉप पर बरकरार]

2. गौतम गंभीर:
रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम दिल्ली की अगुआई कर रहे बाएं हाथ के खब्बू बल्लेबाज गौतम गंभीर लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं। रणजी में गंभीर का बल्ला सिर्फ गरज ही नहीं बल्कि रन उगल रहा है। वहीं बात करें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तो पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ में उन्हें केएल राहुल की जगह शामिल किया गया था। इस सीरीज में उन्हें एक ही मैच खेलने का मौका मिला लेकिन उस एक मौके को ही गंभीर ने भुना डाला और सबको बता दिया कि उनमें अभी बहुत आग बाकी है। गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 29 और दूसरी पारी में तेज तर्रार 50 रनों की उपयोगी पारी खेली थी। अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ही गंभीर ने उड़ीसा के खिलाफ 147 रनों की पारी खेलने के साथ ही एक बार फिर से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है। चूंकि, पहले से ही टीम इंडिया के दो नियमित ओपनर शिखर धवन और केएल राहुल अच्छी फॉर्म में नहीं हैं तो वहीं गौतम गंभीर गजब की फॉर्म में हैं। ऐसे में उनका टीम में चुना जाना लगभग तय है। गौरतलब है कि गंभीर का प्रदर्शन दलीप ट्रॉफी में भी शानदार रहा था और उन्होंने 356 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलवाई थी। ऐसे में जब गंभीर लगातार अच्छा खेल रहे हैं तो उनकी वापसी तो तय है।

TRENDING NOW

1. युवराज सिंह:
युवराज सिंह की निगाहें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज पर हैं। हाल ही में उन्होंने पंजाब की ओर से खेलते हुए हाल ही में 260 रन बनाए थे और इससे पहले भी युवराज ने 177 और 76 रनों की पारियां खेली थीं और इस लिहाज से वह वापसी को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। युवराज ने हाल फिलहाल में अपनी बल्लेबाजी में विस्तृत स्तर पर बदलाव किए हैं। जाहिर है कि चयनकर्ताओं का ध्यान इस ओर जाए और एक बार फिर से युवराज सिंह को टीम में वापसी का मौका मिले। गौरतलब है कि युवराज टी-20 विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और तबसे ही वह टीम इंडिया में वापसी को लेकर कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन अब जब युवराज का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है तो चयनकर्ताओं को उन्हें टीम से बाहर रखना एक चुनौती होगी।