×

आयरलैंड में मिली जीत पर नहीं सुधारी खामियां तो इंग्लैंड में होगी मुश्किल

भारत को तीन जुलाई से इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Published on - July 2, 2018 5:14 PM IST

आयरलैंड के खिलाफ विराट कोहली की कप्‍तानी में भारत ने पहले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की। इंग्लिश कंडीशन में आयरलैंड के खिलाफ दोनों ही मुकबालाें में भारतीय बल्‍लेबाजों ने 200 से ज्‍यादा रन बनाए। गेंदबाजों ने भी अपनी काबिलियत का परिचय दिया। अब इन्‍ही कंडीशन में भारत को इंग्‍लैंड में तीन जुलाई से तीन टी-20 और फिर तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में कोहली के धुरंधरों को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद इन बिंदुओं पर ध्‍यान जरूर केंद्रित करना होगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/t20-tri-series-australia-bowl-out-pakistan-team-for-116-runs-723667″][/link-to-post]

केएल राहुल को नहीं किया जा सकता नजरअंदाज

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और शिखर धवन खेलने आए। दोनों बल्‍लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े। रोहित अपने शतक से तीन रन से चूक गए। धवन भी अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। दूसरे मुकाबले में विराट कोहली के साथ केएल राहुल सलामी बल्‍लेबाजी के लिए आए। राहुल ने इस मैच में मिले मौके को हाथों हाथ लिया और 36 गेंद पर 70 रन ठोक दिए। राहुल के इस प्रदर्शन के बाद इंग्‍लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्‍हें बाहर बैठाना कप्‍तान कोहली के लिए आसान नहीं होगा।

कोहली बल्‍ले से रहे फेल 

कप्‍तान कोहली आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में शून्‍य और दूसरे मुकाबले में नौ रन बनाए। पहले मुकाबले में कोहली पांचवे नंबर पर खेलने आए। उन्‍हें बल्‍लेबाजी का ज्‍यादा मौका नहीं मिल सका। जब वो खेलने आए उस वक्‍त संभलकर खेलने का समय नहीं था। हालांकि दूसरे मैच में कोहली सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर आने के बावजूद भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। ऐसे में इंग्‍लैंड दौरे पर कोहली की फॉर्म भारतीय टीम की जीत के लिए काफी अहम होगी। कोहली आईपीएल के बाद पिछले एक महीने से क्रिकेट नहीं खेले हैं।

कुलदीप, चहल की जोड़ी पर है टीम को भरोसा

भारतीय टीम साल की शुरुआत में जब दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी तो कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी का जलवा देखने को मिला था। आमतौर पर दक्षिण अफ्रीका की पिचें तेज गेंदबाजों की पहली पसंद मानी जाती है, लेकिन ऐसी पिचों पर भी चहल, कुलदीप की फिरकी के सामने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी जूझते नजर आए। इंग्‍लैंड में वनडे और टी-20 में जीत के लिए भारत को काफी हद तक चहल और कुलदीप की जोड़ी से उम्‍मीदें हैं।

तीन नंबर पर सुरेश रैना

TRENDING NOW

टी-20 में सुरेश रैना नंबर तीन पर अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। उन्‍होंने दूसरे मैच में आयरलैंड के खिलाफ 69 रन की पारी खेली। आईपीएल के बाद से ही रैना की अच्‍छी फॉर्म बरकरार है। ऐसे में माना जा रहा है कि इंग्‍लैंड के खिलाफ टी-20 में रैना तीन नंबर पर ही खेलते नजर आएंगे। उधर, विकेटकीपर बल्‍लेबाज महेंद्र सिंह धोनी बीते कुछ सालों से पांचवे और छठे स्‍थान पर खेलने आ रहे हैं, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ धोनी चौथे नंबर पर खेलने के लिए उतरे। विराट कोहली भी धोनी के बाद पांचवे नंबर पर खेलने आए। करियर के शुरुआती दौर में धोनी ने टॉप आर्डर में बल्‍लेबाजी करते हुए ही खूब रन बनाए हैं। ऐसे में इंग्‍लैंड दौरे पर हो सकता है कि कप्‍तान कोहली धोनी को चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने के लिए आमंत्रित करें।