×

सिर्फ तीन रन से चूके वर्ना रोहित ने बना डाला था सबसे बड़ा रिकॉर्ड

महज तीन रन से शतक बनाने से चूके रोहित शर्मा के पास इस पारी में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका था जिसे उन्होंने गंवा दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - June 28, 2018 11:15 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ 97 रन की बेमिसाल पारी खेली। महज तीन रन से शतक बनाने से चूके रोहित शर्मा के पास इस पारी में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका था जिसे उन्होंने गंवा दिया।

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में उतरे रोहित शर्मा ने शिखर धवन के साथ मिलकर 160 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस साझेदारी के दम पर भी भारतीय टीम 200 रन का आंकड़ा पारी कर पाई।

कॉलिन मुनरो की बराबरी करने से चूके

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में रोहित सिर्फ तीन रन से शतक बनाने से चूक गए। इसके साथ ही उनके हाथ से टी-20 में न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के सबसे ज्यादा तीन शतक की बराबरी का मौका भी निकल गए। रोहित ने 61 गेंद पर 8 चौकों और 5 आसमानी छक्के लगाते हुए 97 रन की पारी खेली।

रोहित के नाम हो जाता ये शानदार रिकॉर्ड

रोहित दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में तीन दोहरा शतक लगाया है। बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही वनडे में तीन दोहरा शतक और टी-20 में तीन शतक बनाने का अदभुत रिकॉर्ड रोहित से नाम हो जाता।

रोहित शर्मा बने दस हजारी

TRENDING NOW

रोहित ने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्‍ट, वनडे, टी-20) में 10,000 हजार रन भी पूरे कर लिए। उनको दस हजार रन तक पहुंचने के लिए 25 रन की जरूरत थी। रोहित के 25 टेस्‍ट मैचों में 1,479 रन हैं जबकि 180 वनडे में 6,594 रन हैं। 80 टी-20 मैचों में रोहित ने 1,949 रन बनाए हैं। रोहित इंटरनेशल क्रिकेट में 10, 000 या इससे अधिक रन बनाने वाले 13वें भारतीय हैं।