×

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे में कौन होंगे न्यूजीलैंड के संभावित 11 खिलाड़ी

पहला वनडे हारने के बाद सीरीज में वापसी करने उतरेगी कीवी टीम।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - October 20, 2016 7:45 AM IST

 टेस्ट सीरीज हारने के बाद पहला वनडे गंवा देने पर न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका। © Getty Images
टेस्ट सीरीज हारने के बाद पहला वनडे गंवा देने पर न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका। © Getty Images

भारत न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले मैच में न्यूजीलैंड टीम बुरी तरह हार गई थी। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लबाजी के लिए आमंत्रित किया। कीवी टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 190 रन के स्कोर पर 44 ओवरों के अंदर ही टीम ऑल आउट हो गई थी। टेस्ट सीरीज हारने के बाद पहला वनडे भी गंवा देना न्यूजीलैंड के लिए तगड़ा झटका है। कीवी टीम को अगर वनडे सीरीज में वापसी करनी है तो उसे कुछ अहम फैसले लेने होंगे और टीम के कई बदलाव करने होंगे। आइए देखते है कि कीवी कप्तान दूसरे वनडे के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में जगह दे सकतें हैं। ये भी पढ़ें भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे में क्या रहेंगे भारत की जीत के सूत्र

शीर्ष क्रम: न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लबाज मार्टिन गप्टिल और टॉम लेथम बिल्कुल ही विपरीत स्थितियों में हैं, जहां एक तरफ गप्टिल टेस्ट से लेकर वनडे सीरीज तक में अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहें हैं वहीं दूसरी ओर लेथम अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं। पहले वनडे में भी लेथम ने ही एक छोर से पारी को संभाले रखा था जब दूसरी तरफ से विकेट लगातार गिर रहे थे। कप्तान विलियमसन ने गप्टिल के शानदार रिकॉर्ड पर भरोसा करते हुए उन्हें वनडे में भी जगह दी थी पर गप्टिल खुद को टीम के लिए उपयोगी साबित करने में असफल रहे। हालांकि गप्टिल काफी बड़े बल्लेबाज हैं और विलियमसन उन्हें दूसरे मौका जरूर देना चाहेंगे इसलिए ये कहा जा सकता है कि कोटला वनडे में भी लेथम और गप्टिल की जोड़ी देखने को मिलेगी। वहीं तीसरे नंबर पर कप्तान विलियमसन ही रहेंगे। पहले वनडे में भले ही वह रन नहीं बना सके लेकिन उनकी फार्म पर सवाल नहीं खड़े किए जा सकते।

मध्य क्रम: मध्य क्रम में कोरी एंडरसन, रॉस टेलर और ल्यूक रॉंकी को पहले वनडे में रखा गया था। दूसरें वनडे में भी इसी क्रम को बरकरार रखने की उम्मीद है। अभी किसी खिलाड़ी की काबिलियत पर शक कर उसे बाहर करना जल्दबाजी होगी। दूसरे वनडे मैच के बाद ये फैसला करना आसान हो जाएगा। फिलहाल रॉस टेलर को टीम से नहीं निकाल जा सकता है और एंडरसन का ये पहला ही मैच था इस वजह से उन्हें एक और मौका दिया जाना तय है। वहीं रॉंकी का प्रदर्शन अब तक ठीक ही रहा है और वह अच्छे विकेटकीपर भी हैं इसलिए टीम में उनकी जगह पक्की है। अब तक के हालात से यही लग रहा है कि कीवी टीम के मध्यक्रम में ज्यादा बदलाव संभव नहीं है।

निचला क्रम: मौजूदा हालत में न्यूजीलैंड टीम के पुछल्ले बल्लेबाज प्रमुख बल्लेबाजों से अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं। चाहे वह टेस्ट सीरीज में ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सेंटेनर और जेम्स नीशम हो या वनडे में टिम साउदी। दूसरे वनडे में भी निचले क्रम में मिचेल सेंटेनर और जेम्स नीशम बल्लेबाजी करेंगें। पिछले मैच में सेंटेनर के बाद डग ब्रैसवेल बल्लेबाजी करने उतरे थे लेकिन उस मैच में टिम साउदी ने 55 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली थी जिसे ध्यान में रखकर ये कहा जा सकता है कि उन्हें सेंटेनर के बाद भेजा जा सकता है। कप्तान विलियमसन को उम्मीद रहेगी कि आज के मैच में पुछल्ले बल्लेबाजों की जरूरत न पड़े और शीर्ष क्रम रन बनाएं।

स्पिन गेंदबाजी: स्पिन गेंदबाजी के लिए मिचेल सेंटेनर कीवी टीम के प्रमुख गेंदबाज रहेंगे। सेंटेनर का साथ देंगे ईश सोढी, दोनों गेंदबाज मिलकर न्यूजीलैंड को एक अच्छी वापसी दिलाने की कोशिश करेंगे। लेकिन अगर सोढ़ी के पहले वनडे में प्रदर्शन को देखकर विलियमसन के पास मौका होगा सोढी की जगह हैनरी या बोल्ट को मौका देने का। चूंकि दोनों ही तेज गेंदबाज हैं तो ऐसे में स्पिन का जिम्मा सेंटेनर को अकेले ही संभालना होगा।

तेज गेंदबाजी: धर्मशाला की तरह कोटला की पिच भी तेज गेंहबाजों के लिए मददगार है इसलिए न्यूजीलैंड एक बार फिर टिम साउदी, जेम्स नीशम और डग ब्रैसवेल को अंतिम एकादश का हिस्सा बनाएगी। हालांकि ट्रेंट बोल्ट के रूप में कीवी टीम के पास एक अच्छा विकल्प है जिसे तेज गेंदबाजी का जिम्मा दिया जा सकता है। बोल्ट ने टेस्ट सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी और उनके आने से निचले क्रम की बल्लेबाजी को थोड़ी और गहराई मिलेगी। अब ये तो विलियमसन पर ही है कि वह बोल्ट को जगह देते हैं या नही लेकिन हम बोल्ट को यहां एक विकल्प के तौर पर रखना चाहेंगे। बोल्ट सोढी की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं

TRENDING NOW

अंतिम एकादश कुछ इस प्रकार हो सकते हैं:
मार्टिन गप्टिल, टॉम लेथम, केन विलियमसन, रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, ल्यूक रॉंकी, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटेनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट डग ब्रैसवेल।