×

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों के कुछ शानदार पल

इतिहास गवाह है कि इन मैचों के समय लोगों के दिलों की धड़कने तेज हो जाती हैं। जब ये चिरप्रतिद्वंदी टीमें आपस में भिड़ती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Updated on - February 27, 2016 5:59 PM IST

जावेंद मियादाद व किरन मोरे  © Getty Images
जावेंद मियादाद व किरन मोरे © Getty Images

लोगों में क्रिकेट के प्रति दिवानगी हैं खासकर भारत और पाकिस्तान के मैच में, इन दोनों टीमों के बीच के मैचों की उत्सुकता अपने चरम सीमा पर होती हैं। इतिहास गवाह है कि इन मैचों के समय लोगों के दिलों की धड़कने तेज हो जाती हैं। जब ये चिरप्रतिद्वंदी टीमें आपस में भिड़ती है। लोग एक पल भी अपने टीवी सेट्स के पास से नही उठते हैं तो कोई रेडियो पर अपने कान लगाए रहता है। लोग मैच के हर एक पल का हाल जानने के लिए बेताब रहते हैं। आइए आपको बताते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ऐसे ही कुछ पलों के बारे में जो आज भी यादगार है- ये भी पढ़ें: भारत को पहला टी20 विश्व कप दिलाने वाला गेंदबाज: जोगिंदर शर्मा

24 सितम्बर,2007 जब भारत बना टी20 विश्व कप विजेता – भारत और पाकिस्तान के बीच का फाइनल मुकाबला जिसमें पाकिस्तान को जीत के लिए केवल 13 रन सिर्फ 6 गेंदो पर चाहिए था। उस कठिन समय में मिस्बाह-उल-हक बल्लेबाजी कर रहे थे। हमेशा कि तरह भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने नए गेंदबाज जोगिन्दर शर्मा पर दांव लगाते हुए गेंदबाजी उन्हें दे दी। जिसके बाद मिस्बाह ने गेंद को बाउंड्री पार कराने के चक्कर में अपना विकेट खो बैठे और इसी के साथ भारत पहला टी20 विश्व कप का विजेता बना। ये एक रोमांचक पल था। जिसे आज भी सबसे ज्यादा देखा जाता है। इस मैच को ना जीत पाने का मलाल पाकिस्तानी टीम को आज भी है। ये भी पढ़ें: ऐसे क्रिकेटर्स जिन्होंने की एक से अधिक शादियां

बॉल आउट – भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रोमांचक ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। 14 सितम्बर सन् 2007, आईसीसी टी20 विश्व कप का उद्घाटन मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा था। जिसमें दोनों ही टीमों ने बराबर रन बनाये थे फलस्वरूप मैच का फैसला बॉल आउट से होना था। विकेट लेने के लिए दोनों ही टीमों को 5 गेंद मिली जिसमें से 5 गेंदबाजों को चुना गया। भारत ने 3 बार विकेट चटकाया लेकिन पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सका। फलस्वरुप भारत ने वो मैच बॉल आउट से जीत लिया। ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के संभावित 11 खिलाड़ी

अप्रत्याशित परिणाम (1984)- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम भारत और पाकिस्तान के बीच का वो मैच जिसमें भारत ने बेहद कम रन बनाए थे। 1984 में खेले गए मैच में भारत ने पहले खेलते हुए सिर्फ 125 रन ही बना सकी। लोगों को लग रहा था कि ये मैच भारत बुरी तरह से हार जाएगा, लेकिन क्रिकेट खेल है अनिश्चितताओं का,भारतीय गेंदबाजों  ने धारदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को केवल 87 रन पर ऑल आउट कर दिया और विजय अपने नाम कर लिया। ये भी पढ़ें: जानिए किन भारतीय क्रिकेटरों ने किया प्रेम विवाह

18 अप्रैल 1986 के मैच में जावेद मियांदाद का अविस्मरणीय छक्का  – ऑस्ट्रल-एशिया कप का भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया वो मैच जिसमें जावेद मियांदाद ने नाबाद 116 रन 114 गेंदों पर बनाए थे। भारत के तरफ से पाकिस्तान के सामने 50 ओवरों में 245 रनों की चुनौती रखी गयी थी। भारतीय गेंदबाजों के तरफ से घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन भी जारी था और पाकिस्तान के एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे थे और 9 विकेट गिर चुके थे लेकिन जावेंद मियांदाद ने डटकर खेलते हुए नाबाद 116 रन 114 गेंदों में बनाए और जब अंतिम ओवर में जीत के लिए 4 रनों की आवश्यकता थी तब मियांदाद ने अंतिम गेंद पर छक्के के साथ जीत हासिल की। ये एक बड़ा मैच था जिसमे शुरु से ही जावेद मियांदाद ने टिक कर खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

TRENDING NOW

जावेद मियांदाद के जंपिंग जैक पल (1992)- भारत और पाकिस्तान के बीच 1992 में खेले गए एक मैच में जावेद मियांदाद ने किरन मोरे के बार-बार अपील से परेशान होकर किरन मोरे को चिढ़ाते हुए मैदान पर उछलना शुरू कर दिया। ये एक ऐसा पल था जिसे सभी दर्शको ने अपने कैमरो में रिकॉर्ड किया। मियांदाद के इस हरकत से पूरे क्रिकेट जगत में उनकी खूब हँसी हुई और इसके लिए उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा।