×

भारतीय टीम के साथ जुड़ा चार नंबर का चक्कर

बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुआ ये 4 नंबर का इत्तेफाक पाकिस्तान के खिलाफ भी दिख रहा है, क्या ये चार नंबर पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत को विजेता बनाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - February 27, 2016 5:28 PM IST

एशिया कप में अब तक चार नंबर भारत के लिए अच्छा रहा है © Getty Images
एशिया कप में अब तक चार नंबर भारत के लिए अच्छा रहा है © Getty Images

भारत और पाकिस्तान एशिया कप में भिड़ने को तैयार है। लेकिन उस से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेटकंट्री कुछ ऐसे इत्तेफाक लाया है जिनको जानकर आप बिल्कुल चौंक जाएंगे। एशिया कप में भारतीय टीम के साथ इस बार चार नंबर छाया हुआ है। लेकिन अच्छी बात ये है कि अभी तक ये चार नंबर भारत के लिए अच्छी खबर ही लाया है, पाकिस्तान के खिलाफ भी ये चार नंबर भारत के साथ आ गया है। देखने वाली बात ये है कि पाकिस्तान के खिलाफ ये चार नंबर भारत के लिए लकी साबित होता है या अनलकी। आप सोच रहे होंगे ये चार का क्या चक्कर है तो हम आपको बताते है इस चार के चक्कर के बारे में। ALSO READ: एशिया कप 2016, भारत बनाम पाकिस्तान( प्रिव्यु): मैदानी जंग को तैयार चिर प्रतिद्वंदी, आंकड़े भारत के पक्ष में

एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में नंबर चार का जादू देखने को मिला। भारत के 4 गेंदबाजों आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, रविचन्द्रन अश्विन और हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर के अपने कोटे में 23 रन दिये। चार गेंदबाज ने चार ओवर किये। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाये इस टोटल को अगर बीच से जोड़ें तो इनका योग 4 होता है। यहां तक की भारत ने अपना पहला विकेट भी चार रन के योग पर गंवाया। बाद में बांग्लादेश की टीम 121 के स्कोर पर सिमट गई। बांग्लादेश के टोटल को भी अगर बीच से जोड़े तो योग 4 बनता है। ALSO READ: भारत को पहला टी20 विश्व कप दिलाने वाला गेंदबाज: जोगिंदर शर्मा

TRENDING NOW

भारत और पाकिस्तान के खिलाफ भी ये 4 नंबर का एक इत्तेफाक जुड़ता दिख रहा है। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के पास 4-4 ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होने T20I में 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि ये चार नंबर भारत के लिए फिर से लकी साबित होता है या पाकिस्तान का चार भारतीय चार पर भारी पड़ जाएगा। फिलहाल इस पहेली के लिए मैच खत्म होने का इंतजार कीजिए।