×

भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टी20ः इन खिलाड़ियों के बीच होगी रोमांचक भिड़ंत

भारतीय टीम के बल्लेबाज कसून राजिथा और दसून शानका से कैसे निपटेंगे ये बड़ा सवाल है

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - February 12, 2016 4:54 PM IST

भारतीय टीम की सफलता है इस बात पर निर्भर करता है कि भारतीय मध्यक्रम दसून शानका से कैसे निपटता है © AFP
भारतीय टीम की सफलता है इस बात पर निर्भर करता है कि भारतीय मध्यक्रम दसून शानका से कैसे निपटता है © AFP

रांची में होने वाले दूसरे टी20 में भारतीय टीम जीत के लिए पूरी कोशिश करेगी, क्योंकि सीरीज में एक और हार श्रीलंका को सीरीज में अपराजेय बढ़त दिला सकती है। इसके अलावा हार की स्थिति में भारत को टी20 की नंबर एक टीम का ताज भी गंवाना पड़ेगा। पहले टी20 में श्रीलंका के नए नवेले तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी की पोल खोल दी थी। ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर से श्रीलंका को ऐसा मौका देना नहीं चाहेगी। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय बल्लेबाजों को जिम्मेदारी के साथ खेल दिखाते हुए श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों की काट खोजनी ही होगी, और इस क्रम में गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। तो आइए जानते हैं दूसरे टी20 में किन खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की जंग देखने को मिल सकती है।

1.रोहित शर्मा बनाम कसून राजिथा:
पहले टी20 मुकाबले में गेंद और बल्ले की ये जंग सिर्फ 2 गेंद चली थी और कसून राजिथा रोहित शर्मा पर भारी पड़े थे। रोहित ने कूसन का सामना पहली बार सामना किया था इसलिये कसून के पास इस बैटल में सरप्राइज एलीमेंट था। लेकिन दूसरे मैच में स्थिति अलग होगी। रोहित इस बार कसून की गेंदों को खेलने को पूरी तरह से तैयार होंगे और रोहित को कसून की पेस और बाउंस का भी अंदाजा लग चुका होगा। तो दूसरे टी20 में इन दोनों खिलाड़ियों की भिड़ंत शानदार होने की उम्मीद है। हांलाकि विराट की गैरमौजूदगी में रोहित पर भारतीय पारी को संवारने का थोड़ा दबाव भी होगा।

2.शिखर धवन बनाम दुष्मंथा चमीराः
पहले टी20 में श्रीलंका ने दुष्मंथा चमीरा को बीच के ओवरों में इस्तेमाल किया था। लेकिन इस मैच में दिनेश चंडीमल चमीरा को शुरूआती ओवरों में प्रयोग कर सकते हैं। ऐसे में शिखर धवन के साथ उनकी भिड़ंत रोमांचक होगी। चमीरा अपनी गति से धवन को परेशान कर सकते हैं। धवन के सामने चमीरा की गति के अलावा विकेट फेंकने से बचने का भी दबाव होगा। पहले मैच में धवन एक गैरजिम्मेदाराना शॉट गेंद खेलते हुए आउट हुए थे जिसके कारण उनकी काफी आलोचना हुई। ऐसे में धवन विपक्षी टीम को एक और मौका नहीं देना चाहेंगे और एक बड़ी पारी खेल अपने आलोचको को करारा जवाब देने का प्रयास करेंगे। ALSO READ: भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टी20ः रांची में श्रीलंका को धूल चटाने को बेताब टीम इंडिया

3.सुरेश रैना- युवराज सिंह बनाम दसून शानकाः
पिछले मैच में राजिथा के अलावा दसून शानका ने भी भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ने में मुख्य भूमिका निभाई थी। शानका बीच के ओवरों में अपनी मीडियम पेस के साथ भारतीय मध्य क्रम में सुरेश रैना और युवराज सिंह को टेस्ट करेंगे। पिछले मैच में शानका ने अच्छे शॉट लगा रहे रैना को एक शानदार गेंद पर बोल्ड किया था। रैना इस बार शानका को जवाब देने का प्रयास करेंगे। पहले टी20 में युवराज ने जिस अंदाज में छक्का जड़कर पारी की शुरूआत की थी लगा मानो आज युवराज का दिन है लेकिन ये उम्मीद बहुत जल्दी टूट गई। युवराज इस उम्मीद को पूरा करना चाहेंगे और इसमें उनके सामने शानका से निपटने की चुनौती होगी।

4. जसप्रीत बुमराह बनाम तिलकरत्ने दिलशानः
पिछले मैच में बाहर रहने वाले तिलकरत्ने दिलशान की सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में वापसी कर सकते हैं। पहले मैच में श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे थे। ऐसे में वापसी कर रहे दिलशान के ऊपर टीम को मजबूत शुरूआत देने का दबाव होगा और भारतीय तेज गेंदबाज खासकर नई पेस सनसनी जसप्रीत बुमराह इस दबाव को पूरी तरह भुनाना चाहेंगे। बुमराह के पास सटीक यार्कर के साथ गति भी है जिसका इस्तेमाल बुमराह दिलशान को आउट करने के लिए करेंगे। ALSO READ: दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाएंगी ये पांच बातें

TRENDING NOW

5. दिनेश चंडीमल बनाम रविचन्द्रन अश्विनः
पहले टी20 में दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद दिनेश चंडीमल ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया था। इस मैच में भी चंडीमल उसी रोल में नजर आएंगे। लेकिन इस बार उनके सामने रविचन्द्रन अश्विन से निपटने की जिम्मेदारी होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नाकाम रहने वाले अश्विन ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी कर अपना आत्मविश्वास वापस पा लिया है ऐसे में अश्विन और चंडीमल में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।