×

तीसरा टेस्ट, मैच प्रिव्यू: सीरीज क्लीन स्वीप करने के इरादे से पल्लेकेले में उतरेगी टीम इंडिया

शनिवार सुबह 10 बजे शुरू होगा मैच

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - August 11, 2017 5:53 PM IST

भारत बनाम श्रीलंका  © Getty Images, AFP
भारत बनाम श्रीलंका © Getty Images, AFP

गॉल में 304 रनों से जीत, कोलंबो में एक पारी और 53 रन की विराट विजय। 3 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और सीरीज में अजेय बढ़त बनाई। अब बारी है इतिहास रचने की। वो कारनामा करने की जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। पल्लेकेले मैदान पर टीम इंडिया शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी, जिसमें उसका मकसद होगा क्लीन स्वीप। टेस्ट इतिहास में कोई भी भारतीय कप्तान विदेशी सरजमीं पर 3-0 से सीरीज नहीं जीत सका है अब विराट कोहली के पास ये मौका है, जिसके लिए उसे पल्लेकेले में जीत का तिरंगा लहराना ही होगा।

पल्लेकेले की पिच
पल्लेकेले की पिच एशिया की तेज पिचों में से एक है। यहां पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। पिच में उछाल और तेजी दोनों होता है। मुमकिन है कि श्रीलंकाई टीम यहां पर तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरे। टीम इंडिया ने इस मैदान पर कभी टेस्ट मैच नहीं खेला है, ऐसे में इस मैदान की पिच टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें जरूर पैदा कर सकती है। पिछले दो मैचों में टीम इंडिया ने 600 रनों का आंकड़ा पार किया, पल्लेकेले में ऐसा होने के आसार कम ही हैं।

टीम इंडिया के बल्लेबाज-गेंदबाज फॉर्म में
पल्लेकेले में पिच कैसी भी हो लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि टीम इंडिया के बल्लेबाज जबर्दस्त फॉर्म में हैं। चेतेश्वर पुजारा 2 मैच में सबसे ज्यादा 301 रन बना चुके हैं। शिखर धवन के नाम भी 239 रन हैं। रहाणे भी दो मुकाबलों में 212 रन बनाकर जबर्दस्त फॉर्म में हैं। कप्तान विराट कोहली ने भी गॉल टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी। टीम इंडिया की बल्लेबाजी में खासा गहराई है। हालांकि इस मैच में रवींद्र जडेजा के ना रहने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी नंबर 8 तक रहेगी। गेंदबाजी की बात करें तो अश्विन ने अपनी लय पकड़ी हुई है। पल्लेकेले की पिच पर उमेश यादव और मोहम्मद शमी को मदद मिल सकती है।

श्रीलंका को किससे आस?
दिमुत करुणारत्ने और कुसाल मेंडिस दोनों ही श्रीलंकाई बल्लेबाजी की आस हैं। करुणारत्ने ने दो मुकाबलों में 265 रन बनाए हैं और मेंडिस के नाम भी 170 रन हैं। गेंदबाजी की बात करें तो श्रीलंकाई गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। हेराथ ने पिछले दो टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन किया, तीसरे मुकाबले में वो खेलेंगे नहीं।

टीम इंडिया में होगा बदलाव?
जडेजा पर एक मैच का बैन लगने से टीम इंडिया में बदलाव होना तय है। जडेजा की जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है।
संभावित टीम- शिखर धवन, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव और मोहम्मद शमी। श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए एम एस धोनी ने शुरू की ट्रेनिंग, 2.91 सेकेंड में दौड़े 20 मीटर

TRENDING NOW

श्रीलंका की संभावित टीम
पल्लेकेले की पिच को देखते हुए श्रीलंकाई टीम 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। दुष्मंता चमीरा और विश्वा फर्नांडो को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
संभावित टीम- उपुल थरंगा, दिमुत करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, धनंजय डीसिल्वा, दिलरुवान परेरा, दुष्मंता चमीरा, विश्वा फर्नांडो और लाहिरु कुमारा।