×

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने गए युवा खिलाड़ियों को जानें

वाशिंगटन सुंदर, बेसिल थम्पी और दीपक हुड्डा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - December 5, 2017 11:46 AM IST

आज बीसीसीआई की चयनसमिति ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया। विराट कोहली को आराम देने के साथ टीम इंडिया में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, बेसिल थम्पी और जयदेव उनादकट कुछ ऐसे नाम हैं, जिनके लिए ये सीरीज टीम इंडिया में जगह पक्की करने का सुनहरा मौका है। गौरतलब है कि ये चारों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग की देन हैं। इनमें से जयदेव उनादकट ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए तीनो फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। वहीं बाकी तीनों युवा खिलाड़ी इस सीरीज के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख सकते हैं। आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

जयदेव उनादकट: गुजरात का रहने वाला ये युवा गेंदबाज आईपीएल 10 में राइंजिंग पुणे सुपरजायंट की तरफ से खेला था। दसवें सीजन में बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने नई गेंद के साथ धमाल मचा दिया। उनादकट ने शुरुआती ओवर भी डाले लेकिन डेथ ओवरों में वह ज्यादा कारगर साबित हुए हैं। भुवनेश्वर कुमार की गैर मौजूदगी में उनादकट जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करा सकते हैं।

बेसिल थम्पी: लंबे समय बाद केरल से किसी गेंदबाज ने टीम इंडिया में जगह बनाई है। दाएं हाथ के पेसर बेसिल थम्पी के पास वो प्रतिभा है जो उन्हें टीम इंडिया में लंबे समय कर जगह दिला सकती है। थम्पी ने 16 प्रथम श्रेणी मैचों में कुल 28 विकेट लिए हैं, साथ ही भारत एक लिए खेले 12 मैचों में उनके नाम 15 विकेट हैं। वहीं आईपीएल 10 में गुजरात लायंस के लिए अगर कोई चीज सकारात्मक रही है तो वो थी थम्पी की धारदार गेंदबाजी। थम्पी को भी भारत के पेस अटैक में एक मजबूत विकल्प के रूप में देखा जा सकता है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/jasprit-bumrah-and-parthiv-patel-included-in-indias-17-member-squad-for-south-africa-tests-666067″][/link-to-post]

वाशिंगटन सुंदर: राइजिंग पुणे सुपरजायंट के एक और करामाती गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह हासिल की है। आईपीएल 10 में धमाल मचाने के बाद सुंदर ने लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी मैचों में भी कई विकेट चटकाए। तमिलनाडू के रहने वाले सुंदर भी रविचंद्रन अश्विन की ही तरह ऑफ स्पिनर हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि सुदंर के पिता भी तमिलनाडु के लिए रणजी क्रिकेट खेल चुके हैं। सुंदर के पिता ने अपने गॉडफादर वाशिंगटन से प्रभावित होकर अपने बेटे का नाम वाशिंगटन रखा क्योंकि वो उनकी फीस और क्रिकेट किट का खर्च उठाया करते थे। 17 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने के बाद सुंदर ने घरेलू क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई। प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो 12 मैचों में उनके नाम कुल 30 विकेट हैं।

दीपक हुड्डा: इन चारों युवा खिलाड़ियों में से अकेले बल्लेबाज हैं हरियाणा के दीपक हुड्डा। हुड्डा यूं तो कई सालों से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन भारत के लिए डेब्यू करने का मौका उन्हें नहीं मिल पाया है। ‘हरीकेन’ नाम से मशहूर हुड्डा बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाज माने जाते हैं। 31 प्रथम श्रेणी मैचों में 2,208 रन बना चुके हुड्डा टी20 फॉर्मेट के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी विकल्प हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें हार्दिक पांड्या के साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका दिया जा सकता है।

TRENDING NOW

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, बेसिल थम्पी, जयदेव उनादकट।